Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास परिषद सदस्यों ने वन विहार कार्यक्रम में की मस्ती व धमाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-26 जून। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा वन विहार एवं साधारण सभा का आयोजन सुंदर बाग में किया गया। जिसमें सदस्यों ने भरपूर मस्ती, धमाल, नृत्य, जल योगा, जल क्रीड़ा, खेल-कूद एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ वन विहार का आनन्द लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय वित्त सचिव विनय कृष्ण गर्ग, प्रांतीय संस्कार प्रमुख मनीज अग्रवाल, जिला समन्वयक अनिल वाष्र्णेय द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानन्द जी के छविचित्र पर पुष्पार्पण एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव राकेश वाष्र्णेय के साथ सभी सदस्यों द्वारा वंदेमातरम के समूह गान और समापन गेम्स के विजेताओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं के भाग्यशाली विजेताओं को पुरुस्कार वितरण, राष्ट्र गान के साथ हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय विस्तार प्रमुख मनोज अग्रवाल और सचिव हरीश वाष्र्णेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
साधारण सभा में शाखा सचिव हरीश वाष्र्णेय द्वारा वर्ष 2024-2025 के लिए अनुमानित आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया,जिसे सदन ने सर्व सम्मति से संस्तुति प्रदान की। अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा सत्र के शेष समय में प्रस्तावित कार्यक्रमों जैसे निर्धन शिक्षारत कन्याओं को साइकिल वितरण, दिव्यांग उपकरण शिविर आदि की प्रस्तावना सदन के सन्मुख प्रस्तुत की। कार्यक्रम में संस्कार शाखा के नवप्रवेशी सदस्य दंपत्ति व प्रमुख व्यवसायी कृष्णदास अग्रवाल एंव उनकी जीवन संगिनी श्रीमती चंचल अग्रवाल के पाणिग्रहण संस्कार दिवस का उत्सव भी मनाया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीमती मेघा राठी और श्रीमती वंदना गोटेवाल द्वारा संयोजित गेम्स रहे, जिनमें सहभागिता के लिए बच्चे एवं दंपत्ति अति उत्साहित रहे। राज कुमार अग्रवाल एवं कपिल अग्रवाल (चूना वाला बल्क कैरियर) के उल्लेखनीय सहयोग और समर्पण के लिए संस्कार परिवार द्धारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधन का श्रेय शाखा कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा, उपसचिव सौरभ गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल राठी को रहा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर