Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 2:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

भारत विकास परिषद एवं पतंजलि योग समिति ने संयुक्त रूप से किया योगाभ्यास: सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-24 जून। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।। 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक योग शिविर पतंजलि योग समिति बैनीराम बाग के सानिध्य में आयोजित किया गया। वहीं सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल ने अपने योग शिविर को भारत विकास परिषद शाखा परिवार के साथ करने के लिए आमंत्रित किया गया।
पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक डॉ. श्याम वर्मा एवं एसएसडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जे. डी. पाटिल द्वारा योग से किस प्रकार निरोग हो सकते हैं, उस विषय पर चर्चा की तथा विभिन्न प्रकार के योगासन, प्राणायाम आदि कराकर बताया कि किस प्रकार योग के द्वारा हमारी आत्मा का परमात्मा से मिलन होता है। साथ ही साथ योग और अपने अच्छे और उचित खान-पान से किस प्रकार विषम बीमारियों से बचा जा सकता है उस पर भी प्रकाश डाला।
भारत विकास परिषद परिवार द्वारा डॉ. श्याम वर्मा एवं बुद्धसेन आर्य का पटका पहना कर स्वागत किया तथा श्रीराम जी की तस्वीर भेंट की।
वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ऊषा पाठक द्वारा भारत विकास परिषद की सचिव विनीता दुबे को पटका तथा माला पहनाकर स्वागत किया और पतंजलि योग समिति के सदस्यों द्वारा भारत विकास परिषद परिवार को भी पटका आदि से सम्मानित किया।
योग शिविर में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया।
पौष्टिक आहार मट्ठा और चने का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया।।
कार्यक्रम में अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, सचिव श्रीमती विनीता दुबे, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा वाष्र्णेय, आर.सी नरूला, ऋषि कुमार वाष्र्णेय, सुरेंद्र कुमार वाष्र्णेय, बालप्रकाश वाष्र्णेय, श्रीमती हेमा चैधरी, प्रखर वाष्र्णेय एवं पतंजलि योग समिति के सदस्यों सहित 200 लोगो को योग का लाभ प्राप्त हुआ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर