Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बसपा में निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह ऊर्जावान सक्रिय कार्यकर्ताओं को देंगे जिम्मेदारी- गोरेलाल

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-2 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी जनपद के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन ठाकुर लक्ष्मी नारायण धर्मशाला नगला अलगर्जी पर किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आगरा, अलीगढ़ ,बरेली मंडल के सेक्टर इंचार्ज गोरेलाल जाटव एवं प्रताप सिंह बघेल मौजूद थे। बैठक में इनके साथ अलीगढ़ मंडल के सेक्टर इंचार्ज विजेंद्र सिंह विक्रम , सुरेश गौतम मंचासीन थे।
बैठक को संबोधित करते हुए गोरेलाल जाटव ने कहा कि पार्टी को संगठन के माध्यम से बहुत मजबूत करने की जरूरत है। सेक्टर से लेकर बूथ तक गठन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाना है। जिला व विधानसभा कमेटी के समस्त पदाधिकारी विधानसभा को 4 जोन में बांटकर सेक्टर से लेकर बूथ तक का गठन करेंगे और कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है उनके स्थान पर नए ऊर्जावान सक्रिय पदाधिकारियो को जिम्मेदारी देनी है।
बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव ने की तथा संचालन जिला प्रभारी महेश बाबू कुशवाहा ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह सेंगर, जिला महासचिव विजय सिंह शिखरा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. रईस अहमद अब्बासी, वीरी सिंह कर्दम ,डॉ. जयंती प्रसाद कुशवाहा ,चैधरी राघवेंद्र सिंह ,डॉ. महेशचंद पिप्पल, कैलाश प्रेमाकर, मोनू गौतम, रवि प्रधान, मोहन मालती स्वरूप, राजबहादुर सिंह, दीपक कुमार, संजय बघेल ,प्रेमचंद एडवोकेट, अजीत गौतम, पवन कुमार प्रधान, दिलीप लोधी ,देवेंद्र बघेल, रवि कुशवाहा, हुकम सिंह, रमेशचंद्र निवेश, रुक्मपाल प्रधान, सरदार केपी सिंह आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर