Explore

Search
Close this search box.

Search

October 24, 2024 7:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण हेतु मांगे आवेदन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-26 जून। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उ.प्र. सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा में शामिल करने हेतु प्रशिक्षण योजनान्तर्गत बेरोजगार युवक/युवतियों के अभ्यर्थियों को 4 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय बैच हेतु बेरोजगार युवक एवं युवतियों (कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण) से साड़ियों की कढाई, छपाई, बिजली के छोटे मोटे सामान बनाना, रिपेयरिंग का कार्य, कॉस्मेटोलॉजी एवं कम्प्यूटर बेसिक व्यवासायिक ट्रेड में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन कपनचउेउम.नचेकब.हवअ.पद पर 14 जुलाई तक अपलोड किये जा सकते हैं। अधिक जानकरी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र रावत कालौनी में सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने हेतु पात्रता की शर्ते निम्न प्रकार हैं।
आवेदन पत्र भरने हेतु पात्रता की शर्ते आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास होनी चाहिये। आवेदक के पास अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिये। आवेदक द्वारा कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से पूर्व में किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया हो। उल्लेखनीय है कि उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण के दौरान जलपान, यात्रा हेतु मानदेय नियमानुसार दिया जायेगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर