Explore

Search
Close this search box.

Search

September 19, 2024 6:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिनदहाड़े व्यापारी की जंजीर तोड़ने वाले 2 शातिरों को किया गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस- 11 सितम्बर। कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला सादाबाद गेट बुर्ज वाला कुंआ के पास मे कल हुई चैन स्नैचिंग की घटना का आज सफल खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है।।
ज्ञात रहे कि कल 10 सितम्बर को दिन दहाडे सुबह मोबाइल फोन विक्रेता अशोक कुमार अरोरा पुत्र गुरूदत्त मल निवासी फूलगंज सादाबाद गेट द्वारा कोतवाली पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि वह सुबह 10:30 बजे अपनी दुकान के सामने कुर्सी डालकर बैठा था। तभी एक अज्ञात व्यक्ति नें उससे मोबाइल चार्जर माँगा । तभी वह कुर्सी से उठा और अज्ञात व्यक्ति उसकी सोने की चैन तोडकर भाग गया।।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना के खुलासे एवं शातिरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर को निर्देशित किया गया था तथा एसओओजी व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त, सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम मे कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे चैन स्नैचिंग की घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 2 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से छीनी गयी चैन का टुकडा (पीली धातु) बरामद हुआ है ।।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शातिरों में राहुल कुमार पुत्र भूरी सिंह निवासी अलिया नगला थाना हाथरस जंक्शन व मोहित पुत्र अशोक निवासी नगला चौखा थाना हाथरस गेट हैं ।।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह मय टीम थाना कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम गिरीशचंद्र गौतम मय एसओजी टीम शामिल थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर