हाथरस-1 अगस्त। शहर के रूई की मंडी स्थित ठाकुर कन्हैयालाल जी महाराज का 169वां वार्षिकोत्सव वर्ष 2024 के लिए अध्यक्ष पवन सिंह पौरुष द्वारा मंदिर प्रांगण में कमेटी का गठन कर कमेटी की घोषणा की गई है एंव कार्यक्रम निमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद भागवत आचार्य पं. श्रवण कुमार भारद्वाज का भी स्वागत किया गया। इस वर्ष का मेला महोत्सव 21 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित होगा।
कमेटी में संरक्षक रमेश चंद्र ब्रह्मचारी, प्रमोद सलूजा, राजकुमार अग्रवाल (राजू लाला), पवन सारस्वत, नंदकिशोर शर्मा, अनिल बौहरे, महामंत्री राजकुमार कोठीवाल, कोषाध्यक्ष-देवेश कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष रिंकू लाला (घी वाले), आलोक सर्राफ, राजीव बौहरे, हरिओम जेवरी वाले, पिंकी टीवी वाले, मंत्री चन्द्रमोहन अग्रवाल (घी वाले), शैलेन्द्र माथुर, पं.गौरव शर्मा (पहलवान), राहुल माथुर, अमित गोयल, मनोज वाष्र्णेय, कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, गगन वाष्र्णेय, पप्पन पहलवान, व्यवस्थापक मूलचंद सारस्वत, हरिओम वाष्र्णेय, सुधीर अग्रवाल, वैभव वाष्र्णेय, चेतन शर्मा, हरिओम ज्वेलर्स, सह कोषाध्यक्ष राजकुमार टौड वाले, मुन्नालाल तेल वाले, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी संजय दीक्षित, निर्देशक विजयपाल वर्मा, सौरव गौरव मोबाइल वाले, कन्हैयालाल घी वाले, कंजी लाला, किशन लाल लालो, सलाहकार मूलचंद वाष्र्णेय, सुनीलकांत शर्मा एड, रामलाल (हींग वाले), मंदिर महंत पं योगेश मिश्र शामिल है।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
ठा.कन्हैयालाल जी महाराज महोत्सव की कमेटी घोषितःविमोचन
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email