Explore

Search
Close this search box.

Search

October 18, 2024 9:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिस घर में होता नारी का सम्मान , वहां देवता करते निवास:रुकमणी विवाह में झूमे श्रद्धालु

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सिकंदराराऊ । कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन शनिवार को श्रीकृष्ण और रूकमणी के विवाह का वर्णन किया गया। इससे पूर्व हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा पूजा अर्चना करके व्यासपीठ से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
कथा में व्यास पीठ से भागवताचार्य पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित ने श्री कृष्ण और रूकमणी के विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान किया जाता है । वहां देवता निवास करते हैं। गृहस्थ आश्रम तपोवन है । जिसमें सुख और दुखों के साथ ही प्रभु के नाम का स्मरण हो तो गृहस्थ आश्रम स्वर्ग बन जाता है।
उन्होंने कहा कि महाराज भीष्म अपनी पुत्री रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण से करना चाहते थे । परन्तु उनका पुत्र रुक्मणी राजी नहीं था। वह रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल से करना चाहता था। रुक्मिणी इसके लिए जारी नहीं थीं। विवाह की रस्म के अनुसार जब रुक्मिणी माता पूजन के लिए आईं तब श्रीकृष्णजी उन्हें अपने रथ में बिठा कर ले गए। तत्पश्चात रुक्मिणी का विवाह श्रीकृष्ण के साथ हुआ। ऐसी लीला भगवान के सिवाय दुनिया में कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भागवत कथा ऐसा शास्त्र है। जिसके प्रत्येक पद से रस की वर्षा होती है। इस शास्त्र को शुकदेव मुनि राजा परीक्षित को सुनाते हैं। राजा परीक्षित इसे सुनकर मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते हैं। प्रभु की प्रत्येक लीला रास है। हमारे अंदर प्रति क्षण रास हो रहा है, सांस चल रही है तो रास भी चल रहा है, यही रास महारास है इसके द्वारा रस स्वरूप परमात्मा को नचाने के लिए एवं स्वयं नाचने के लिए प्रस्तुत करना पड़ेगा, उसके लिए परीक्षित होना पड़ेगा। जैसे गोपियां परीक्षित हो गईं। मार्मिक कथा सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। इस मौके पर धर्मेंद्र शर्मा , बीरो लाला , गुरु चेतन शर्मा, बृज बिहारी कौशिक , आचार्य शिवकुमार शुक्ला शास्त्री , जगदीश कश्यप पुजारी जी, पारस शर्मा, मंजू शर्मा , भावना शर्मा , वीना मलिक , मीरा महेश्वरी ,शालू विकास , मधु महेश्वरी, नेहा कुमारी, वैष्णवी शर्मा, खुशी गुप्ता, रूपाली,कृष्णा, पायल, सौरभ , ममता शर्मा, विनय शर्मा, संतोष गुप्ता ,दीपक शर्मा, हरी सिंह यादव, महेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर