Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 12:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जनपदभर में शराब की दुकानों पर चैकिंग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 18 मार्च। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा चुनाव व त्यौहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सादाबाद मनीष चैधरी व क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह द्वारा थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत एवं उपजिलाधिकारी सदर श्रीमती लवगीत कौर, उपजिलाधिकारी सासनी नीरज शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय एवं आबकारी निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा कोतवाली सदर व थाना हाथरस गेट व थाना सासनी क्षेत्रान्तर्गत देशीध्अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों को चैक किया गया।
चैकिंग के दौरान अधिकारीगणों द्वारा विभिन्न देशी अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों पर पहुंचकर दुकानों के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर व मौजूद स्टॉफ को चैक किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है । साथ ही शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चैक किया गया तथा शराब की दुकानों के परिसरों व कैन्टींन को चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में चैकिंग के दौरान अधिकारीगणों द्वारा दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही दुकान संचालकों को निर्देशित किया गया कि मौजूद स्टाफ के बारे में पूरी जानकारी के उपरान्त ही पर काम पर रखे । यदि कोई दुकान संचालक निर्धारित मात्रा से अधिक शराब बेचता या रखता है या शराब की दुकानों पर अन्य किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उसके विरुद्ध सख्त कानून कार्यवाही की जाएगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर