Explore

Search
Close this search box.

Search

October 23, 2024 10:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के सीडीओ ने दिए निर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-25 जून। जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत सूची में दर्ज छूटे हुये लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सूची में दर्ज छूटे हुये लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्धारित कार्य योजना के तहत चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ही कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिससे कि लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारक, भवन एवं सन्निमार्ण कार्य से जुड़े श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से समंन्वय स्थापित कर सूची तैयार कार्ड बनाने के निर्देश दिए।।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जोड़ने हेतु अभियान शुरू हो चुका है, जिसके तहत जनपद के ऐसे पात्र ग्रहस्थी राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवार जिनमें 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपना कार्ड बनाने हेतु स्वयं अप्लाई कर सकते हैं। के.वाई.सी.करने हेतु लभार्थी को दिये गये लिंक https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर दिशा निर्देशों को पालन करना होगा। यदि लाभार्थी स्वयं नहीं कर पा रहा है तो वह अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आशा, संगिनी, पंचायत सहायक, राशन डीलर, सी.एच.ओ एवं ग्राम प्रधान, आयुष्मान मित्रों की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सभी ऐसे पात्र ग्रहस्थी राशनकार्ड धारक लाभार्थी परिवार जिनमें 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं उनसे अपील है कि वही सभी अपने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करें और जरूरत पड़ने पर योजना का लाभ लें। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल लाभार्थियों की संख्या 385810 है जिसके सापेक्ष 357084 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त एम.ओ.आई.सी आदि उपस्थित थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर