Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुरू पर्व गुरू पूर्णिमा पर गुरूजनों के पूजन को उमड़ी आस्था व श्रद्धा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-23 जुलाई। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भूरापीर गली नं. 4 स्थित श्री रामकथा की प्रख्यात प्रवक्ता आचार्या शकुन्तला शर्मा के आवास पर भी गुरू पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड उमडी और भक्तों ने रोली, चावल आदि से पूजन कर जहां आशीर्वाद लिया। वहीं उन्होंने सभी को प्रसादी दी।
इस मौके पर आचार्या शकुन्तला शर्मा ने कहा कि हर मनुष्य को गुरू के माध्यम से ही ज्ञान प्राप्त हो सकता है और गुरू ही शिष्यों को ईश्वर से आत्मसात करा सकता है।
इधर भूरापीर पर ही स्थित युवा विद्वान पं. हरिओम शास्त्री के आवास पर भी भक्तों की भीड उमडी और भक्तों ने अपने गुरू का पूजन कर आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पंडित हरिओम शास्त्री का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उनके निवास स्थान पर बम्बई, कलकत्ता, हैदराबाद, बंगलोर, गोरखपुर, लुधियाना, इंदौर, नासिक, दिल्ली, गोवा आदि अनेक प्रांतों से भक्त जनों का तांता लगा रहा और सभी भक्तों ने गुरु की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुरुजी ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु वह है जो कि भटके हुए मनुष्य को असत्य मार्ग से सत्य मार्ग पर ले जाए एवं भगवत भक्ति प्राप्त कराए और गुरु की अनेकों महिमा बताते हुए उन्होंने अपनी वाणी को विश्राम दिया।
गली रेवाडपुरा रामजीद्वारा स्थित प्रकांड विद्वान पं. चन्द्रशेखर पांडया व आचार्य पं. अरूण पांडया के आवास पर भी भक्तों की भीड लगी रही और शिष्यों ने गुरू पूजन कर आशीर्वाद लिया।
युवा ज्योतिषाचार्य पं. गोपाल कृष्ण रावत के आवास पर भी गुरू पूजन के लिए तमाम भक्तों की भीड उमडी और दिल्ली, भरतपुर, एटा, मथुरा, लोहवन, सादाबाद, आगरा, सिकन्द्राराऊ, जवां व बुलन्दशहर के अलावा स्थानीय भक्तों ने पूजन कर आशीर्वाद लिया। वही ज्योतिषाचार्य पं. कृष्ण गोपाल रावत द्वारा भक्तों को बताया गया कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए गुरु की विशेष आवश्यकता होती है और गुरु ही एक ऐसा माध्यम है जो अपने भक्त को ईश्वर से जोड़ने का कार्य करता है।
गली डिब्बा स्थित शहर के प्रकांड विद्वान एवं धर्माचार्य पं. उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, मेंडू निवासी भागवताचार्य पं. एस. एन. चतुर्वेदी के आवास पर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और उनके भक्तों द्वारा आचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी का गुरु पूजन कर उनसे जहां आशीर्वाद लिया गया। वहीं भक्तों द्वारा उनसे अपनी समस्याओं के निवारण हेतू प्रश्न किए गए और समाधान लिया गया।
कस्बा मेंडू निवासी भागवताचार्य पं. एस. एन. चतुर्वेदी के भक्तों की भी भारी भीड़ उमड़ी और उनके भक्तों द्वारा शहर के बिजली मिल चैराहा स्थित रमणकुंज गेस्ट हाउस पर गुरु पूजन समारोह आयोजित किया गया और इस मौके पर उनके भी शिष्यों की आस्था व भीड़ उमड़ती रही। वहीं भागवत आचार्य पंडित एसएन चतुर्वेदी द्वारा शिष्यों को आशीर्वाद एवं गुरु शिष्य बंधन के प्रतीक के धागे को बांधकर संकल्प कराया गया।
इस मौके पर सदर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉली माहौर, भाजपा नेता वासुदेव माहौर एडवोकेट, भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचंद वाष्र्णेय, पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सेना, ठाकुर जोगेंद्र सिंह सोनी, ठाकुर रावेन्द्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, ठाकुर देवेंद्र तोमर, टिंकू राना, आशीष सेंगर आदि तमाम शिष्यों द्वारा गुरु पूजन का आशीर्वाद लिया गया।
गुरुओं ने भी मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का शिष्यों से पूजन कराया और आशीर्वाद दिया। रोरी, चावल, मालाओं के अलावा सुगंधित इत्र से गुरुओं को शिष्यों ने सजाया। इसके बाद मिष्ठान से गुरुजनों का मुंह भी मीठा कराया। ज्यादातर शिष्य सपत्निक गुरु आवासों और आश्रमों पर पहुंचे। जिनके गुरुजन बाहर जैसे गिर्राजजी, मथुरा, वृंदावन आदि में थे। वह पहले ही वहां के लिए निकल चुके थे। जबकि बाहर रहने वाले शिष्यों ने मोबाइल फोन पर सम्पर्क कर अपने गुरूजनों से आशीर्वाद लिया।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तों ने भट्टा वाली गली स्थित पं. विनोद कुमार मिश्र गुरुजी के आवास पर दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने बारी-बारी से गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाद में महाराज जी के श्रीमुख से आशीर्वचन भी श्रवण किए।
उधर मालिन गली स्थित धर्मधाम पर प्रकाण्ड विद्वान स्व. आचार्य कृष्णबल्लभ मिश्र एवं युवा भागवताचार्य विशाल बल्लभाचार्य जी महाराज के पूजन के लिये भी शिष्यों की भारी भीड़ उमड़ी और शिष्यों द्वारा गुरू पूजन कर जहां आशीर्वाद लिया गया। वहीं गुरू दक्षिणा स्वरूप ज्ञान प्राप्त किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश कुमार सिंह गुड्डू भैया ,सुरेश अग्रवाल ,हरेंद्र शर्मा, डॉ. दिनेश माहेश्वरी आदि द्वारा भी गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया गया

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर