4हाथरस-20 जुलाई। भारतीय संस्कृति व सनातनी परंपरा में पवित्र एवं श्रेष्ठ गुरु शिष्य बन्धन के पर्व गुरु पूर्णिमा पर कल भक्तों द्वारा अपने-अपने गुरुओं का पूजन किया जाएगा और इस मौके पर गुरुओं के आश्रम एंव आवासों पर गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर विशेष तैयारी की गई हैं।
गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिष्यों व भक्तों द्वारा अपने-अपने गुरुओं के पूजन हेतु कल 21 जुलाई को उनके आवास एवं आश्रमों पर पहुंचकर पूजन किया जाएगा और इसी क्रम में शहर के प्रख्यात विद्वान आचार्य उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी जी महाराज के श्री भागवत भवनम श्रीमद्धिष्णुस्वामि वंशीअलि वैष्णव पीठ पर प्रातः 8 बजे से भक्तों द्वारा गुरु पूजन कर आशीर्वाद एवं गुरु दीक्षा ली जाएगी।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर कल श्री सिद्ध गोपाल पीठाधीश्वर वैष्णवाचार्य पं. सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी जी महाराज के भक्तों द्वारा भी शहर के मेंडू रोड पर बिजली मिल चैराहा स्थित रमण कुंज गेस्ट हाउस पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत अपने शिष्यों को जहां गुरु दीक्षा दी जाएगी। वहीं शिष्यों द्वारा गुरु पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा और इस मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित होंगे। उनके शिष्यों द्वारा कार्यक्रम की भव्य एवं जोरदार तैयारियां की गई हैं।
इसी क्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर मालिन गली स्थित ओसवाल चैक पर श्री धर्म धाम सीताराम मंदिर पर गोलोकवासी प्रकाण्ड विद्धान पं.कृष्णबल्लभ मिश्राचार्य जी महाराज के भक्तों द्वारा जहां उनके श्री चित्र पर गुरु पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा। वहीं युवा भागवत आचार्य पं. विशाल बल्लभ जी महाराज के शिष्यों द्वारा भी उनका पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया जाएगा।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्री धर्म धाम सीताराम मंदिर पर प्रभु श्री राघवेंद्र जी का पंचामृत अभिषेक विप्रजनों द्वारा प्राप्त 6 बजे से किया जाएगा। जबकि श्री सीताराम दरबार के अलौकिक दर्शन प्रातः 7 बजे होंगे और गुरु चरण पूजन प्रातः 9 से आयोजित होगा।