Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोतवाली में लगा थाना दिवस तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कोतवाली परिसर में तहसीलदार अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा। कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और कुछ के लिए संबधित अधिकारियों को समयवद्धता के रहते समाधान करने के निर्देश दिए।
शनिवार को लगाए गये समाधान दिवस में गांव गदाखेडा निवासी रघुवर दयाल पुत्र गुलाब सिहं ने शिकायत की कि उसका मकान सडक के भीतर है जिसके आने जाने को तीन फुट का रास्ता भी है। शिकायत में कहा है कि कुछ लोग उसकी गैलरी में छज्जा निकाल रहे हैं मना करने पर गाली गलौज देकर मारपीट करने की धमकी दे रहे हैं। पीडित ने कहा है कि उसकी आयु करीब 71 वर्ष हो गई है। वह झगडे आदि से दूर रहता है बच्चे भी झगडा पसंद नहीं करते। पीडित ने कहा है कि पूर्व मंें भी वह शिकायत कर चुका है, मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई है। पीडित ने गैलरी में छज्जा न निकालने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं हरीनगर निवासी बनीसिंह पुत्र गल्लम सिंह ने शिकायत की कि नगर पंचायत द्वारा अवैध रूप से नगर पंचायत देहात की जमीन को जबरिया बेचने का अरोप लगाते हुए शिकायत की कि नगर पंचायत जबरन नीलाम की जा रही भूमि का मालिकाना हक नगर पंचायत का न होकर सासनी देहात का है। नगर पंचायत उक्त जमीन को हडप कर अवैध तरीके से अपूर्ण निर्माण कर उसे कब्जाने के फिराक में है। नगर पंचायत ने फर्जी बैठक और फर्जी प्रस्ताव दिखाकर कब्जा कर नीलामी कराने जा रही है। इसमें नगर पंचायत और ईओ कीअहमि भूमिका है। शिकायत में कहा है कि जनहित में उक्त नीलामी को रोका जाना बहुत जरूरी है। नीलामी सोमवार दिनांक 29 जुलाई को होनी है। शिकायत में कहा है िकइस प्रार्थनापत्र की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री, गृहसचिव, एसडीएम, तहसीलदार एवं मानवाधिकार अयोग अध्यक्ष को भी प्रेषित कर दी गई है। इसके अलावा अन्य शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस तहसीलदार अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह, क्राइम प्रभारी राकेश बाबू, और लेखपाल विवेक वाष्र्णेय, सचिन शर्मा, मोहसिन खां, नीरज शर्मा कानूनगो के साथ तमाम फरियादी मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर