बजट गरीबों,किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है-भाजपा
हाथरस-29 जुलाई। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में केन्द्रीय बजट संगोष्ठी एवं प्रेसवार्ता आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी/प्रदेश मंत्री उ.प्र. भाजपा डी.पी.भारती ने सहभागिता की।
मुख्य अतिथि डीपी भारती ने केन्द्रीय बजट पर बोलते हुए कहा कि केंन्द्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु रू 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। इसके साथ ही उद्योग के क्षेत्र में बजट में कर्ज योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे एवं शिक्षा में केन्द्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा में उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी।
सांसद अनूप प्रधान ने बजट के विषय पर बोलते हुए कहा कि नवीन बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर में भी उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ की योजना है। जिसमें उत्तर प्रदेश में 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा। बजट में ग्रामीण सड़कों पर खास ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रूपये दिए गए है। झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे और इसके साथ ही पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक की तक 19.2 किमी लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा और 22 किमी रूदौली से सुहावल तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा।इसके अलावा 12 नए औद्यौगिक पार्क एवं दो से तीन इंडस्ट्रियल पार्क भी बनाये जायेंगे। बजट में सरकारी योजना में पीएम सूर्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 20 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 20 लाख शहरी प्रधानमंत्री आवास और 25 लाख ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास मिलेंगे। मुफ्त राशन योजना का लाभ प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को अगले 5 साल तक मिलता रहेगा। अपने नवीन बजट में नई कर प्रणाली में कर स्लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने केंन्द्रीय बजट पर बोलते हुए कहा कि नवीन बजट में वित्तीय सहायता में यूपी को केंद्र सरकार से चालू वर्ष में 2.44 लाख करोड़ की धनराशि ब्याज मुक्त लोन के तहत लाभार्थियों को लोन मिलेगा। इसके साथ ही केंन्द्र सरकार की योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को अपेक्षित 7000 करोड़ के बजाय 11500 करोड़ रूपये आवंटित किए गए है और केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए अपेक्षित 90,000 करोड़ के बजाय 96,000 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। केंन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग को उभारने के लिए 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है।जो राज्य की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट राम राज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए दी गई राशि यूपीए सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल के तुलना में 18 गुना है। बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगो में भ्रम फैला रही विपक्षी पार्टियों के लिए यह बजट उन्हे मुद्दा विहीन बनाने का काम करेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि यह बजट गरीबो, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित है। इस बजट के जरिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है। मैं इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ।
इस मौके पर जितेन्द्र कुमार शक्ति केंद्र संयोजक मिढ़ावली मंडल बिसावर विधानसभा सादाबाद के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्वाजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में डॉली माहौर, महेंद्र सिंह आचार्य, कुंजबिहारी, रामवीर सिंह भैयाजी, कप्तान सिंह ठेनुआ, प्रेमसिंह कुशवाहा, प्रीती चैधरी, राजेंद्र चैधरी, मीरा माहेश्वरी, रामकुमार माहेश्वरी, अनिल सिसोदिया, विष्णु बघेल, सुनीता वर्मा, हाफिज सब्बीर अहमद, रामवीर सिंह माहौर, राजेश सिंह गुड्डू, मोहित बघेल, शिवदेव दीक्षित, दीपक उपाध्याय, सचिन दीक्षित, योगेश परमार, मुकुल गुप्ता, नीरेश कुमार सिंह, राजपाल सिंह, राजेंद्र सिंह धाकरे, अंशुल शर्मा, स्मृति पाठक, सोनिया नारंग, शालिनी पाठक, बाला शर्मा, हरीश सेंगर, भूपेंद्र कौशिक, डमवेश चक, बासुदेव माहौर, कप्तान सिंह गुप्ता, प्रवीन कुमार, कुशलपाल सिंह पौरुष, योगेन्द्र सिंह गहलौत, सुनील कुमार एड, मुंशीराम चटावले, गजेन्द्र सिंह राणा, सुनीत आर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।