Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 9:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ने हाथरस पहुंच सत्संग हादसे में दिवंगतों के घर पहुंच साझा किया दुख दर्द

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 6 जुलाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम ने आज जनपद के कस्बा सिकंद्राराऊ में सत्संग समापन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई एवं जो घायल हुए हैं, उनके निवास पर पहुंचकर परिवारों से मुलाकात की एंव उन के दुख को साझा किया व जो प्रत्यक्ष गवाह थे उनसे पूरे हादसा की जानकारी ली।
कांग्रेस नेताओं द्वारा उक्त हादसे में जिन परिवारों में मृत्यु हुई है उनके परिवारों को हिम्मत दी एवं शोक संवेदना प्रकट की। जो घायल हैं उनसे भी जानकारी लेते हुए ईश्वर से दुआ की, कि वह जल्दी स्वस्थ हों और कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार आप सबके सहयोग में लगा हुआ है। नेता विपक्ष राहुल गांधी भी सभी के बीच स्वयं आ कर लोगों से मिले। सभी जगह उनका जाना संभव नहीं था, इसलिए राहुल गांधी ने उनको शोक प्रकट करने उनको उन्होंने भेजा है।
इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गत 2 जुलाई को हादसा हुआ और जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के साथ जनपद के तमाम कांग्रेसियों ने लोगों की सेवा में पूरी रात जुट गए। अगले दिन प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ितों से मिले। उसके बाद से नेता राहुल गांधी और आज वह स्वयं यहाँ मौजूद है और यह इस बात का प्रमाण है कि जब-जब लोग तकलीफ में होंगे, राहुल गांधी से लेकर तमाम कांग्रेस के नेता लोगों की तकलीफ में उनके साथ खड़े होंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि उनके दुख को हम कम करने का काम करें।
कांग्रेस नेताओं द्वारा जिन परिवारों से राष्ट्रीय सचिव के साथ मुलाकात की उनमें गांव नगला रूद की मृतक प्रेमवती एवं मृतक लक्ष्मी देवी के परिवारों से मुलाकात की एवं उनसे गांव में हादसे के दौरान जो लोग चोटिल हुए उनसे मुलाकात की। उसके उपरांत गांव नगला हीरा पहुंचकर मृतक ईश्वरी देवी के परिवार से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव के साथ प्रदेश महासचिव प्रभारी मुकेश धनगर, प्रदेश सचिव प्रभारी प्रकाश निधि गर्ग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम, कांग्रेस कार्यवाहक शहर अध्यक्ष अनुज कुमार संत, हाथरस विधानसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, जिला सचिव हरीशंकर वर्मा, मैंडू के नगर अध्यक्ष साबिर अली, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक गोला, पूर्व अध्यक्ष डॉ. वासिद राजा, सोशल मीडिया जिला इंचार्ज पवन पंडित, वसीम फारूकी, अभिषेक कश्यप, चांद कुरैशी, हिमांशु प्रताप सिंह, विवेक सागर, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर