ण्क्लब की सीमा अध्यक्ष, नम्रता सेक्रेटरी व दीप्ति कोषाध्यक्ष बनींः दायित्व किए ग्रहण
हाथरस- 17 जुलाई। इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति का अधिष्ठापन समारोह अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। अधिष्ठापन समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. नीलू सिंह ढाकरे एवं डिस्ट्रिक सेक्रेटरी ज्योति मित्तल थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन एवं क्लब प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात् स्वागत गान से क्लब की सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष मधुराज शर्मा ने क्लब की नवीन अध्यक्ष सीमा वाष्र्णेय को कॉलर पहनाकर के आगामी वर्ष की नई जिम्मेदारी दी। सेक्रेटरी नम्रता वाष्र्णेय और कोषाध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय को भी पिन लगा कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन दीप्ति वाष्र्णेय एवं रजनी आँधीवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ. नीलू सिंह ढाकरे द्वारा गत वर्ष में क्लब द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं आगामी वर्ष में भी नवीन कार्यकारिणी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में क्लब की ओर से एक निर्धन बालिका को पूरे साल की स्कूल की फीस दी गई।
रावत दिव्यांग सेवा समिति को एक महीने की खाद्य सामग्री दी गई। क्लब द्वारा नवग्रह मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया एवं वृक्ष की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया।
इनरव्हील ब्रांडिंग के लिए इनरव्हील होल्डिंग्स तथा गिफ्ट रैप इनरव्हील ब्रांडिंग के अन्तर्गत बनाये गये। क्लब में चार नए सदस्यों को भी जोड़ा गया।
इस अवसर पर जेडपीसी मंजूलता वाष्र्णेय, सीजीआर गुंजन दीक्षित, अध्यक्ष सीमा वाष्र्णेय, सचिव नम्रता वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष दीप्ति वाष्र्णेय, आईएसओ कल्पना वाष्र्णेय, आईपीपी मधुराज शर्मा, एडिटर सुमन गोयल, रजनी आंधीवाल, साधना वाष्र्णेय, मीनू अग्रवाल, साधना अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, रूपा अग्रवाल, प्रभा खेमका, नीलम गुलाटी, सुमन अग्रवाल, पवन पचैरी, रीमा बंसल, सविता मित्तल, वीना अग्रवाल, रीता गोयनका, संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।