Explore

Search
Close this search box.

Search

October 6, 2024 7:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अबकी बार फिर मोदी सरकारःहाथरस के नये सांसद अनूप प्रधान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
  1. लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी की लहर जारीःभारी उत्साह व जोश
  2. रिकाॅर्ड ढाई लाख मतों से ज्यादा जीत के करीबःसपा गठबंधन दूसरे नम्बर पर
  3. हाथरस-4 जून। पूरे देश में मतदान सम्पन्न होने के बाद आज आये चुनाव नतीजों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2014 की लहर के बाद 2019 में सुनामी दिखाई पड़ी थी और अब पूरे देश में जहां एनडीए करीब 300 सीटों का आंकड़ा छूने के करीब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की हैट्रिक होने जा रही है, वहीं हाथरस लोकसभा की सीट भाजपा की परम्परागत सीट बन गई है और उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री एवं खैर विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि नये सांसद बन गये हैं और रिकार्ड ऐतिहासिक करीब ढ़ाई लाख से मतों से जीत प्राप्त कर रहे हैं। भाजपा की अप्रत्याशित जीत से उत्साहित भाजपाई जश्न व खुशी के माहौल में डूब गये हैं और चारों ओर ढोल नगाढ़ों की थाप पर भाजपाई झूम रहे हैं और आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण का दौर शुरू हो गया है। आज आये चुनाव रूझानों में गठबन्धन दूसरे नम्बर पर दिख रहा है। चुनाव नतीजों में वोटरों ने नोटा को भी खूब चलाया है और आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल एम. जी. पौलीटैक्निक पर जहां चुनाव परिणाम शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। वहीं आगरा अलीगढ़ रोड से गुजरने वाला ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया गया था तथा प्रेक्षक व जिले के आला अफसर हर पल स्थिति पर नजर बनाये हुये थे और चुनाव परिणाम अलीगढ़ की दोनों विधानसभाओं को मिलाकर राउंड बार घोषित किये जा रहे थे।
    देश की 543 लोकसभा चुनाव सीटों के लिये चुनाव आयोग द्वारा आयोजित कराये गये 7 चरणों का मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद आज चुनाव नतीजे घोषित किये गये हैं तथा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2014 की मोदी लहर से बढ़कर मोदी सुनामी2019 में दिखाई दी और अब 2024 में भी नरेंद्र मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। अप्रत्याशित चुनाव नतीजों से स्पष्ट दिखा है कि भारत के मतदाताओं में मोदी लहर चल रही है, जो आज नतीजों के रूप में दिखाई दिया है, हालांकि पिछली बार की अपेक्षा इस बार एनडीए के नंबर कम हुए हैं।जबकि इस बार विपक्ष भी मजबूत स्थिति में है। देश के मतदाताओं द्वारा भाजपा व एनडीए को दिये अप्रत्याशित नतीजों से स्पष्ट है कि देश को राष्ट्रवाद व विकासवाद पसन्द है तथा जातिवाद कहीं कोई मायने नहीं रखता है।
    हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह साढ़े 7 बजे शुरू कराई गई। जबकि इससे पूर्व मतदान कर्मियों व सभी प्रत्याशियों के मतगणना एजेन्टों को मैटल डिटेक्टर से गुजरने के साथ उनकी तलाशी लेकर पुलिस फोर्स द्वारा एन्ट्री दी गई तथा सभी के मोबाइलों को जमा करा लिया गया था। मतगणना स्थल एम.जी पौलीटैक्निक को जहां चारों ओर से पुलिस बल ने अपनी कड़ी सुरक्षा में ले रखा था। वहीं पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भारी संख्या में तैनात थे और पुलिस बल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये तैयार था।
    मतगणना विधानसभा बार अलग-अलग कराई गई थी और मतगणना हेतु 14-14 टेबिलें लगाई गईं थीं। जबकि 19 टेबल एक विधानसभा में लगाई गई थी। जिसमें 14 टेबल मतगणना हेतु, 3 रिजर्व टेबल तथा 2 एआरओ टेबल शामिल थी और तीनों विधानसभाओं में कुल 57 टेबल मतगणना हेतु लगाई गई थी। जबकि मतगणना 33 राउंडों में सम्पन्न कराई गई। इसके साथ ही हाथरस लोकसभा सीट की दो विधानसभाओं इगलास व छर्रा के वोटों की गिनती अलीगढ़ में आयोजित की गई थी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा प्रेक्षकों की निगरानी में अलीगढ़ की दोनों विधानसभाओं के नतीजों को लेकर व हाथरस की तीन विधासभाओं के परिणाम को जोड़कर राउंड बार किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले की घोषणा माइक द्वारा करा रहीं थी।
    चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आयोजित मतगणना सुबह जैसे ही शुरू हुई तो भाजपा प्रत्याशी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने सुबह से ही बढ़त लेना शुरू कर दिया था। जबकि सपा-कांग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि किसी भी राउंड में बढ़त नहीं ले पाये तथा बसपा प्रत्याशी इंजीनियर हेमबाबू धनगर मुकाबले में काफी पीछे पिछड़ गए और उनकी हालत बहुत खस्ता रही और निर्दलीय प्रत्याशी भी कोई ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।मतगणना के क्रम मेंविधानसभा वाइज मतगणना समाचार लिखे जाने तक जारी थी। लेकिन प्रशासन पांचों विधानसभाओं का चुनाव परिणाम मिलाकर घोषित कर रहा था और समाचार लिखे जाने तक चुनाव परिणाम अंतिम राउण्डों की ओर अग्रसर था और भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान बाल्मीकि 2 लाख 45 हजार 744 वोटो से बढ़त बनाकर रिकॉर्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर हो रहे थे।जबकि अगले राउंडों की घोषणा अभी बाकी थी और भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि 2 लाख 45 हजार 744 मतों से आगे चल रहे थे तथा सपा गठबंधन प्रत्याशी जसवीर वाल्मीकि को 298079 वोट, बसपा प्रत्याशी हेमबाबू धनगर 196840 वोट, निर्दलीय जयपाल माहौर 3012 वोट, राजपाल सिंह 2314,घनश्याम सिंह 2293, रवि कुमार 1595, ड़ा.जयवीर सिंह धनगर 1562, दिनेश साँई 1114, मुन्नालाल जाटव 781 तथा नोटा को 6127 वोट मिल चुके थे।
    भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि दोपहर को ही मतगणना स्थल एम. जी. पौलीटैक्निक पर आ गये थे और आगरा रोड बम्बा पर बने बेरीकेडिंग से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का भारी संख्या में जमवाड़ा था तथा भाजपाई खुशी व जश्न मनाते हुये ढोल नगाढ़ों पर थिरक रहे थे और आतिशबाजी कर जमकर झूम रहे थे। साथ ही मिष्ठान वितरित कर रहे थे। भाजपाई हाथरस सीट पर जीत के साथ ही इस बात से भी ज्यादा गदगद थे कि मोदी सरकार तीसरी बार भी 300 का आंकड़ा छूने के करीब है।
    मतगणना स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिला महामंत्री हरीशंकर राणा भूरा पहलवान, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र कुमार सिंह ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश चैहान व प्रेमसिंह कुशवाहा, भाजपा शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय, लब्बू पंडित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, भाजयुमो जिला महामंत्री रजत चैधरी, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विपुल गौड, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ठाकुर भीकम सिंह चैहान, जिला महामंत्री डॉ. योगेंद्र सिंह गहलोत, चैधरी भोला सिंह रावत, सहकारी समिति लिमिटेड के डायरेक्टर ठाकुर नीरेश कुमार सिंह, नरेश प्रधान, पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सेना, नरेंद्र ग्रोवर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा, अशोक गोला, मदन फौजी, विवेक गुप्ता, धु्रव शर्मा, अविनाश तिवारी, नितिन गौतम, गौरव प्रधान, जितेंद्र कुमार सिंह जीतू, दंबेश चक, भूपेंद्र कौशिक आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद थे तथा पूर्ण चुनाव परिणाम देर रात तक आ पायेगा।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर