हाथरस-3 मई। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज में तीन दिवसीय स्काउट/गाइड ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस में सभी विद्यार्थियों को पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, तम्बू निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक रंगोली बनायी गयी व विभिन्न साहसिक कार्यों का प्रदर्शन किया गया। संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि स्काउट गाइड सहनशील, परोपकारी और देशभक्त होता है। स्काउट सदैव अपनी दृढ़ इच्छा-शक्ति के बलबूते अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहता है तथा जरूरतमंदों और असहायों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहता है।
स्काउट/गाइड के भीष्म पितामह मानिक चन्द्र इण्टर काॅलेज, लाड़पुर के पूर्व प्रधानाचार्य फौरन सिंह व डीओसी स्काउट गाइड रवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बालक व बालिकाओं ने विषम परिस्थितियों से निकलने के लिये पुल निर्माण, पुल पार करना, मीनार बनाना व प्राथमिक चिकित्सा का प्रषिक्षण लिया।
डीओसी स्काउट/गाइड रवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक कुशल प्राथमिक सहायक, साहसी, भीड़ को नियंत्रित करने वाला, तीव्र निरीक्षण शक्ति वाला, आत्मसंयमी, व्यवहार कुशल तथा अपने कार्य में दक्ष होता है। उसका प्रमुख उद्देश्य रोगी को डाक्टर के पास पहुँचाना, रोगी का जीवन बचाना व डाक्टर के आने से पूर्व उचित प्रकार से देखभाल करना होता है।
शिक्षार्थियों को तम्बू निर्माण के विभिन्न नियमों से अवगत कराया गया व निर्माण के समय होने वाली सावधानियों के बारे में बतलाया गया। बालकों द्वारा आपातकालीन समय में कुएँ एवं किसी गहरे गढ्डे में गिरे घायल व्यक्ति के निष्कासन विधि का विधिवत् रूप से प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्रधानाचार्या साजिया रफीक खान एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षिका निधि शर्मा, ललिता पाठक, सत्यवती आदि का सहयोग रहा।
अन्त में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय तथा प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता एड द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
स्काउट जरूरतमंदों और असहायों की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहता है-स्वतंत्र कुमार गुप्त
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email