हाथरस-1 अगस्त। नगर का गौरव कहे जाने वाले अति प्राचीन हलवाई खाना स्थित श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के गगनचुंबी शिखर के जीर्णोद्धार होने के पश्चात आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के पावन आशीर्वाद एवं सर्व जैन समाज के सहयोग से शिखर पर कलशारोहण का कार्य पं.आशीष जैन शास्त्री व पं. विशाल जैन वैद के निर्देशन में पूर्ण विधि विधान के साथ निर्विघ्न संपन्न हुआ। प्रबंधक राकेश जैन लुहाड़िया ने बताया कि नगर के सबसे ऊंची चोटी कहे जाने वाले इस शिखर का जीर्णोधार कराना अत्यंत कठिन कार्य था पर भगवान श्री पाश्र्वनाथ प्रभु की असीम अनुकम्पा से यह कार्य पूर्ण हुआ।
श्रीजैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ साथ मंदिर के शिखर के जीर्णोद्धार का कार्य काफी कठिन था, जो पुराने कलश उतरवाये गये थे वह काफी वजनी थे उन्हें उतरवाकर मंदिर के शिखर का जीर्णोद्धार कराना काफी कठिन था। उन्हांेने जीर्णोद्धार कार्य सफलता पूर्वक कराने के लिये मंदिर प्रबंधक राकेश जैन लुहाडिया की सराहना की। इस मौके पर धन्यकुमार सोगानी, राजेश जैन, पवन जैन, नेमीचंद जैन, जितेन्द्र जैन रेडीमेड, सुरेंद्र जैन गप्पू, निखिल जैन, नितिन जैन, पंकज जैन, मोनू जैन, तन्नू जैन, हर्ष जैन, कुनाल जैन, रोहन जैन, सौरभ जैन, रानू जैन, अनिल जैन, राहुल जैन, विजय जैन लोहिया, मयंक जैन लोहिया, जिनेन्द्र जैन सिम्पल आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़े मंदिर के शिखर का विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ हुआ जीर्णोद्धार कार्य
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email