हाथरस-18 जुलाई। श्रावण मास/काँवड यात्रा को लेकर जनपद के पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है और इस अवसर पर रूट डायवर्जन सम्बन्धी यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना ध् दिशा निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस प्रशासन के मुताबिक विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रावण मास/काँवड यात्रा पर्व 22 जुलाई से प्रथम सोमवार प्रारम्भ होकर 20 अगस्त तक मनाया जायेगा। इस पर्व पर विभिन्न जनपदों/राज्यों से भारी मात्रा में काँबडियों द्वारा जनपद कासगंज/अलीगढ/हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत सोरो घाट, लहरा घाट, कछला घाट, हरकी पौडी, राजघाट आदि से गंगा जल भर कर शिव मन्दिरों में जलाभिषेक के लिये भारी मात्रा में काँबडियों का आवागमन रहेगा। अतः इस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये 20 जुलाई से 28 अगस्त तक जनपद की यातायात व्यवस्था/रूट डायवर्जन रहेगा। जिससे कि काँबडियों आदि के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो और यातायात व्यवस्था सूचारू रूप से बनी रहे।
पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन के तहत आगरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन नगला भुस तिराहा थाना चन्दपा से वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा, अलीगढ की ओर जायेगे। अलीगढ की तरफ से आने वाले मध्य/बडे वाहन रूहेरी तिराहा कोतवाली हाथरस गेट से वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल, जनपद मथुरा, आगरा की ओर जायेगे।
सिकन्द्राराऊ की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन कैलौरा चैराहा कोतवाली हाथरस जंक्शन से सासनी वाईपास होते हुये बाया सासनी चैराहा कोतवाली सासनी, वाईपास होते हुये बाया हतीसा पुल,जनपद अलीगढ, मथुरा, आगरा की ओर जायेगे। मथुरा की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन हतीसा पुल के ऊपर(बाईपास) से होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, सिकन्द्रराराऊ की ओर जायेगे।
जलेसर की ओर से आने वाले मध्यम/बडे वाहन जलेसर की ओर से आने वाले बडे/ मध्यम वाहन चावड़ गेट चैराहा होते हुये बाया डीआरबी तिराहा, नगला भुस बाईपास होते हुये जनपद आगरा, अलीगढ, मथुरा जायेंगे। आपातकालीन वाहन (एम्बुलेन्स, फायर ब्रिग्रेड, आदि) को आवश्यकतानुसार रूट के हिसाब से जाने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email