Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 7:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विशाल जाहरवीर मेला शोभायात्रा 29 कोःतैयारियां पूर्णःअपील

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दर्जनों झांकियां व कई नामी गिरामी बैण्ड मचायेंगे धूमःउमडेगी बाबा के भक्तों की भीड़


हाथरस-27 जुलाई। श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज की विशाल एंव भव्य 43 वीं छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव 29 जुलाई को शहर में भारी धूमधाम से निकाला जाएगा और मेला की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा शोभायात्रा इस बार विशाल एवं भव्य होने के साथ-साथ ऐतिहासिक होगी।
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज मेला महोत्सव के तहत श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की 43 वीं विशाल छड़ी शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव कल 29 जुलाई को भारी धूमधाम के साथ शहर में निकाला जाएगा। मेला की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है और मेला में दर्जनों झांकियां व कई नामी बैण्ड अपने करतबों से धूम मचायेंगे और शहर की जनता व भक्तों को आनन्दित करेंगे।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए मेला महोत्सव अध्यक्ष सुमित वाष्र्णेय रियल एस्टेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शर्मा महामंत्री बांके बिहारी वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, मेला मुख्य व्यवस्थापक कन्हैया वाष्र्णेय तेल वाले, अतुल चैधरी ने बताया है कि 43 वां विशाल छड़ी मेला महोत्सव भारी भव्यता एवं धूमधाम के साथ 29 जुलाई सोमवार को पूरे शहर में निकाला जाएगा और मेला महोत्सव का शुभारंभ लाला का नगला स्थित माता पथवारी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ परंपरागत तरीके से होगा।
उन्होंने बताया कि विशाल छड़ी मेला शोभायात्रा महोत्सव में दर्जनों झांकियां जिनमें एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा आदि की भव्य झांकियां, एलईडी झांकियां, अलीगढ़ की मां काली की झांकी, अन्य आकर्षक व मनमोहक झांकी आकर्षण का केन्द्र होंगीं। जबकि दयाल बैंड ग्वालियर, ग्रेट महाराष्ट्र बैंड मुजफ्फरनगर, नासिक के ढोल, करन बैंड आगरा के अलावा हाथरस के नामी बैण्ड भी धूम मचायेंगे और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र श्री जाहरवीर गोंगा जी महाराज का रथ होगा। जिसमें विराजमान होकर बाबा श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज शहर भ्रमण करेंगे और भक्तों को दर्शन देकर उन पर अपनी कृपा करेंगे।
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई की रात्रि में बाबा का विशाल जागरण रात्रि 9 बजे से सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर आयोजित होगा। 30 जुलाई को सांय 7 बजे से विशाल फूल बंगला एवं श्री बाबा जाहरवीर जी के अलौकिक श्रृंगार दर्शन सादाबाद गेट स्थित अंगूमल धर्मशाला पर आयोजित होंगे।
उन्होंने समस्त धर्म प्रेमी जनता व मेला के पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों आदि से अनुरोध किया है कि विशाल शोभायात्रा एवं मेला महोत्सव में भारी संख्या में पधार कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर