Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 7:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता यशपाल भाटिया की धर्मपत्नी का निधन: शोक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-23 मई। राष्ट्रीय सव्यसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक यशपाल भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमती मोतिया भाटिया का कल आक्सस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं भारी शोक की लहर दौड़ गई है ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशपाल भाटिया की धर्मपत्नी श्रीमती मोतिया भाटिया 90 वर्ष की थीं और मोतिया भाटिया के निधन से समूचे संघ परिवार में शोक की लहर छा गयी। श्री भाटिया का परिवार 1947 के विभाजन की भीविष्का को सहते हुए भारत आया है। वह पाकिस्तान के हजारा नामक स्थान से हाथरस आये थे और संघ का काम करते थे। श्रीमती कामता भाटिया का जीवन भी सभी के लिए प्रेरणा दायक है। उनके निधन से समस्त संघ परिवार शोकाकुल है।
संघ के जिला संघ चालक डा. यूएस गौड़, नगर संघ चालक डा.पी. पी. सिंह, प्रान्त सह शारीरिक प्रमुख जितेंद्र, जिला प्रचारक मुनेन्द्र, नगर प्रचारक अनमोल, सह विभाग संपर्क प्रमुख दुर्गेश गुप्ता, स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रान्त सयोजक मनोज अग्रवाल राया वाले, जिला व्यवस्थापक मनीष अग्रवाल, नगर कार्यवाह भानु, सभासद पति धीरज जैन, सावरकर शाखा के सभी स्वयंसेवक, वरिष्ठ स्वयंसेवक अशोक गौड, विद्या मंदिर के अध्यक्ष शरद तिवारी, व्यवस्थापक अनिल वाष्र्णेय, राधेश्याम अग्रवाल, वरिष्ठ उद्योगपति रामकुमार अग्रवाल नमकीन वालों सहित अनेक लोगों ने अपनी श्रदांजलि अर्पित की है। श्रीमती मोतिया भाटिया की अंतिम शवयात्रा शहर के इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली शमशान भूमि पर पहुंची और वहां उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया।
स्वर्गीय श्रीमती मोतिया भाटिया के निधन पर दैनिक लालसा परिवार ने भी भारी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है और दिवंगत की आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण कराने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर