भारतीय जनता पार्टी सासनी मंडलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने सासनी नगर पंचायत मे नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पर नगर पंचायत कार्यालय बेचने का अरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने का मन बनाया है।
शनिवार को एक पत्र के माध्यम से भाजपा सासनी मंडलाध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने कहा है कि समाजसेवियांे के बार बार विरोध के बाद भी नगर पंचायत के कार्यालय भवन को नीलाम करने में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी स्वार्थवश नगर पंचायत कार्याल को बेचने की जुगत में लगे हैं। जब कि किसी भी विभाग का कार्यालय उस विभाग की आन बान शान होता है। अगर वही नीलाम हो जाये तो उसका सीधा सा मतलब होता है उस कार्यालय को चलाने वाले अधिकारी नाकारा है। मंडलाध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी अपने कार्य के प्रति बफादार नहीं है। नगर पंचायत सासनी के अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय को बेचने की जुगाड लगा रहे हैं मगर उन्हें नहीं मालूम कि आज भी अगर विकलांग व बुजुर्ग व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय पर जाते हैं तो नीचे बैठकर किसी सहारे की आस में रहते हैं कि कोई उन्हें ऊपर दूसरी मंजिल पर बने नगर पंचायत कार्यालय तक पहुंचा दे जिससे कि वह अपना काम सकें। मंडलाध्यक्ष ने कहा है कि अगर विकास करना है तो अभी दो दिन पहले तक सासनी मे पानी का अकाल रहा। लगभग दस दिनों तक लोग पानी के लिए इधर उधर भागते रहे हाइवे पर लगी ज्यादा तर लाइट बंद रहती है। सासनी के मोहल्ले रात को बिलकुल अँधेरे डूबे रहते हैं। इन सब व्यवस्थाओं से ध्यान हटाकर सिर्फ नगर पंचायत कि नीलामी पर ही ध्यान देना यह कहीं ना कहीं आपके स्वार्थ को दर्शाता है। मंडलाध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि सासनी मे स्थित बच्चा पार्क बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया ह।ै और सासनी नगर पंचायत का जो कार्यालय बना हुआ है वह भी बच्चा पार्क की भूमि पर बना हुआ है। इसे बेचना नियम विरुद्ध है उसे नीलामी को रोकने के लिए जो भी संभव प्रयास करना होगा वह किया जाएगा, बच्चों से उनका अधिकार नहीं छिनने दिया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
भाजपा मंडलाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया नगर पंचायत कार्यालय बेचने का अरोप
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email