Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 7:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और बनाया प्रभावी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

व्यापार मंडल ने सीएम एवं डी जी पी को दिया धन्यवाद

सिकंदराराऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के उत्पीड़न और शोषण को रोकने के लिए गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और प्रभावी बनाया है । इसके लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार को धन्यवाद दिया है ।
अ. भा. उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष एवं प्रभारी बृज क्षेत्र संजीव महाजन ने बताया कि व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने हेतु प्रदेश में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन काफी वर्ष पूर्व हो चुका है । लेकिन इस प्रकोष्ठ को अधिकारियों द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था । अतः इसे प्रभावी बनाने हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) संदीप बंसल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से मिले थे । इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एवं डी. जी. पी. प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों उद्यमियों एवं निर्यतकों की समस्याओं के समाधान हेतु संवेदनशील है । प्रदेश के अंदर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा । हर जिले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी हैं । जो हर माह बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंसल ने कहा है कि इसके बाद भी यदि कोई पुलिस अधिकारी किसी व्यापारी का नाजायज उत्पीड़न करने की कोशिश करेगा तो संगठन उसका संज्ञान लेते हुए उक्त अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से कर कार्यवाही करायेगा । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ,उपाध्यक्ष नीरज वैश्य ,महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय डॉबी भाई ,संगठन मंत्री दुर्वेश् पचौरी आदि मौजूद रहे ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर