हादसे के बाद बस छोड़कर चालक भागा: बारात में जा रहा था किशोर
सिकन्द्राराऊ-12 जुलाई। बीती रात कस्बा के पंत चैराहे पर बस से उतरकर सामान लेने जा रहे एक 16 वर्षीय किशोर को प्राइवेट बस ने कुचल दिया। हादसे में किशोर की मौत हो गई। आक्रोशित लोगांे ने बस पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बीती रात्रि को एटा की कोतवाली जलेसर क्षेत्र के गांव कुसैट से एक बारात कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल जा रही थी। बारात में शामिल होने आया 16 वर्षीय पिंटू पुत्र सुरेंद्र सिंह पंत चैराहे पर बस से उतरकर कुछ सामान लेने को जा रहा था तभी कासगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक प्राइवेट बस ने पिंटू को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल किशोर को उपचार के लिए आगरा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । किशोर की मौत से परिजनो में हाहाकार मच गया। इस दौरान मौका पाकर बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया।