हाथरस-1 अगस्त। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत रत्नगर्भा कालोनी स्थित एक बन्द मकान से ताला तोडकर हुई चोरी के मुकदमें में शामिल आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड (पी.सी.आर.) पर लेकर उसकी निशादेही से चोरी की हुई एक जोडी तोडिया व तीन सिक्के (सफेद धातु) बरामद किये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 5 दिसंबर 2023 को श्रीमती मंजू शर्मा पत्नी स्व. पवन शर्मा निवासी रत्नगर्भा कालोनी द्वारा थाना हाथरस गेट पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर उनके घर का सामान जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए है। जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना करने वाले 2 शातिर चन्द्रशेखर पुत्र छोटेलाल आर्य व सचिन पुत्र राकेश निवासीगण ऐहन थाना हाथरस जंक्शन को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा उक्त अभियोग में 1 शातिर गोपाल पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ऐहन द्वारा पूर्व में न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया जा चुका है। इसी क्रम में उक्त अभियोग में प्रकाश मे आये शौलू ठाकुर उर्फ गौरव सिसौदिया पुत्र संजू उर्फ संजय सिंह निवासी ऐहन वांछित चल रहा था। जिसके उपरांत पुलिस द्वारा आरोपी शौलू ठाकुर की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी, जिसके फलस्वरूप शौलू ठाकुर द्वारा गत 24 जुलाई को न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया गया। जिसके उपरांत आज थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष तलब होकर आये आरोपी शौलू ठाकुर को सदर हवालात से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड (पी.सी.आर.) पर लेकर उसकी निशादेही पर रत्नगर्भा कालोनी में बन्द मकान से ताला तोडकर चोरी किये हुए एक जोडी तोडिया व तीन सिक्के सफेद धातु बरामद हुए है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में एसआई राम नरेश, सिपाही प्रिन्स कुमार, अरूण मलिक शामिल थे ।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
चोरी का आरोपी लिया रिमाण्ड़ परःमाल बरामद
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email