Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 7:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कनक अग्निहोत्री ने मिस यूनिवर्स यूपी 2024 का खिताब हासिल कर जिले का किया नाम रोशन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-18 जुलाई। लखनऊ महानगर के सूर्य ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में डा० मोनिशा सिंह के नेतृत्व में मिस यूनिवर्स यूपी, 2024 की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतिभागियों में से एक जिला हाथरस की हाथरस तहसील के जलेसर रोड स्थित गांव खरवा की मूलरूप से रहने वाली कनक अग्निहोत्री पुत्री धर्मेन्द्र कुमार अग्निहोत्री ने मिस यूनीवर्स उ०प्र० 2024 का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। कनक के इस मुकाम पर पहुंचने से उनके परिवार के अलावा गांव में खुशी की लहर है। कनक एक प्रतिभाशाली वकील और उत्साही मॉडल हैं। जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से फॉर विमेन से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। कनक के राष्ट्रीय क्रेडिट कोर (एनसीसी) के प्रति समर्पण अमर जवान ज्योति और थल सैनिक शिविरों में भाग लेने से स्पष्ट होता है कि अब वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। बात करें कनक के परिवार की तो उनके पिता धर्मेन्द्र अग्निहोत्री (बंटी) उत्तरी रेलवे, बडौदा हाउस नई दिल्ली में वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनकी मां अनीता अग्निहोत्री गाजियाबाद के इंग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल में रसायन विज्ञान की शिक्षिका है। उनकी बड़ी बहन लेफ्टिनेंट अनमोल अग्निहोत्री भारतीय नौसेना में पायलेट हैं। छोटा भाई यशस्वी कम्प्यूटर साईंस स्ट्रीम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। एक खास बातचीत के दौरान कनक अग्निहोत्री ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में मेरे परिवार के साथ-साथ मेरे अभिभावकों का भी पूरा सहयोग सराहनीय है। खासतौर से यहां तक पहुंचने में मेरी मां का पूरा सहयोग मुझे प्राप्त हुआ है। इसी वर्ष के सितम्बर माह में मुंबई में मिस इण्डिया की प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।जिसमें मैं अपने उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। कनक की इस उपलब्धि पर कनक के चाचा गौरव अग्निहोत्री (बल्ले) ने कहा कि हमारी भतीजी ने यह खिताब जीतकर हमारे जिले का नाम रोशन किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। जिससे हमारे परिवार के अलावा गांव में भी कनक को लेकर खुशी का माहौल है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर