सादाबाद- 23 जुलाई। जम्मू कश्मीर में आज आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान जनपद का एक जवान शहीद हो गया और जवान की शहादत की खबर आते ही परिवार में भारी कोहराम एवं शोक की लहर दौड़ गई है और शहीद जवान के घर पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ तथा प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारी भी पहुंच गए हैं। जवान की शहादत पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू द्वारा भी भारी शोक व्यक्त किया गया है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीती रात्रि को आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जनपद के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मनी निवासी जवान शहीद हो गए हैं और जवान के शहीद होने की खबर परिजनों को जैसे ही मिली तो परिजनों में भारी कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान सुभाष चंद्र की 4 वर्ष पहले ही शादी हुई थी। जानकारी के मुताबिक सादाबाद तहसील क्षेत्र के थाना सहपऊ के गांव नगला मनी निवासी सुभाष चन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुए थे और वह 7-जाट रेजीमेंट में राजौरी में तैनात थे। जवान सुभाष चंद्र की शादी कांति देवी के साथ लगभग 4 वर्ष पहले हुई थी और उनकी एक डेढ़ साल की बेटी रितिका भी है तथा उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी व एक बेटी है। जवान सुभाष चंद्र की दादी का गत 30 मई को निधन हो गया था और वह एक माह की छुट्टी पर आए थे तथा 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर गए थे।
जम्मू के राजौरी सेक्टर में सैनिक सुभाष चंद्र 7-जाट रेजीमेंट में तैनात थे। बीती रात्रि को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह वीरगति को प्राप्त हो गए हैं। भारतीय सेना के जांबाज सैनिक सुभाष चंद्र के शहीद होने की खबर आज सुबह जब प्रशासन की टीम द्वारा गांव नगला मनी पहुंचकर परिवार को दी तो परिवार में भारी कोहराम मच गया और पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है तथा शहीद जवान सुभाष चंद्र के घर पर पूरे क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ शोक व्यक्त करने के लिए उमड़ पड़ी है। वहीं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उनके आवास पर पहुंच गए।
शहीद जवान सुभाष चंद्र के चचेरे भाई अमित का कहना है कि आज सुबह मेरे भाई की शहादत की सूचना नायब तहसीलदार ने हमारे घर आकर दी। मुझे दुख है कि जिस भाई को 15 दिन पहले हंसी खुशी से देश सेवा के लिए विदा किया था। अब उसकी अर्थी उठानी पड़ेगी। लेकिन वह देश की सेवा करने गया था, जहां आतंकवादियांे से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया। उसकी शहादत पर हमें गर्व है। उक्त संबंध में सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि हमें यह जानकारी मिली है कि राजौरी में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में हमारे जिले के जवान सुभाष चंद्र शहीद हुए हैं। उनके परिवार के लोगों को इससे अवगत कराया है। कल उनका पार्थिव शरीर गांव आने की उम्मीद है। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान से उनके गांव में किया जाएगा। भारतीय सेना के जवान सुभाष चंद्र की शहादत पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप चैधरी गुड्डू द्वारा भी भारी शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस अपार दुख को सहन करने की परिवार को शक्ति प्रदान करें।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
आतंकियों से मुठभेड़ में सहपऊ का जवान शहीदःकोहराम
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email