आॅप्रेशन कायाकल्प टीम ने कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। चेक लिस्ट के अनुसार पूरी सीएचसी का एसेसमेंट किया गया। टीम ने सर्वप्रथम प्रथम इमरजेंसी वार्ड ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, ओपीडी एक्सरे, भोजन व्यवस्था, लेबर रूम, पैथोलाजी लैब, आक्सीजन जेनरेशन प्लांट आदि सहित सेवाएं तथा अग्निशमन सुविधाओं का निरीक्षण किया। एवं पैथोलॉजी का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
चिकित्सालय की साफ-सफाई, संक्रमण से बचाव और रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। टीम ने पानी, बिजली, एवं शौचालय के निरीक्षण के साथ वहीं टीम ने केंद्र की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही कितने मरीज योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, इसकी भी जानकारी ली। इसके बाद अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं से संबंधी सूचना जुटाई और दस्तावेज भी देखे। साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में पूछा। टीम सदस्यों ने कई नर्स से यूनिफाॅर्म कोड तथा आईकार्ड कोड की बात की तो वह जबाव नहीं दे सके। टीम की क्वालिटी मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। डस्टबीन आदि व्यवस्थित रूप से मिले। कुछ बिजली के तार सही ढंग से नहीं थे, जिनके बारे में अस्पताल प्रबंधन को बता दिया गया है। राज्य की कायाकल्प टीम के बाद अब केंद्र से कायाकल्प की टीम आकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले सकती है। कायाकल्प निरीक्षण टीम में जनपद सलाहकार डा. शेखरयादव, डा. सरताज क्वालिटी मैनेजर, डा. फिरोज खान क्वालिटी मैनेजर आदि मौजूद थे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत, फार्मासिस्ट अनिल जयसवाल, शेलेंद्र, एल.ए. केलाश चंद्र, आकाश कौशिक , डॉ कुपेंद्र यादव, स्टाफ नर्स उमा सेंगर, सीमा सिंह, गौरव वर्मा खुशी, डॉ. रुचि कमल, डॉ. अनु अग्रवाल, एच.ई.ओ. चतुर सिंह, अंशू गौड़, नेम सिंह, आदि मौजूद रहे।