श्रावण मास के शुभारंभ में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का जत्था जहां गंगा से कांवर लेकर चलता है वहीं उनकी देखभाल के लिए तमाम शिविर लगाए जाते है। इन कांवडियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए गये। जिनका एमओआईसी डा. दलवीर सिंह ने निरीक्षण करते हुए कांवडियों का स्वास्थ्य एवं हाल जाना तथा उन्हें दवायें उपलब्ध कराई।
रविवार की देर शाम से ही सडक पर कांवडियों का आना शुरू हो गया। यहां मार्ग में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों ने कांवडियों के खान-पान और उनके स्वास्थ्य के प्रति दवायें भी रखीं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविरों में भी कांवडियों को दवायें देकर उनके शारीरिक दर्द एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखा। एमओआईसी ने हनुमान चैकी सासनी, समामई सासनी, तहसील सासनी, प्राग डेरी सासनी, रूहेरी सासनी, पर रात्रि 10 बजे औचक निरीक्षण किया। सभी शिविरों में लगाई गई चिकित्सीय टीम दवाओं सहित उपस्थित मिली तथा कांवडियों की सेवा की। इस दौरान उनके साथ सीएचसी स्टाफ के लोग भी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
एमओआईसी ने किया रात्रि में कांवर शिविरों का निरीक्षण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email