Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 7:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एमओआईसी ने किया रात्रि में कांवर शिविरों का निरीक्षण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्रावण मास के शुभारंभ में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का जत्था जहां गंगा से कांवर लेकर चलता है वहीं उनकी देखभाल के लिए तमाम शिविर लगाए जाते है। इन कांवडियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाए गये। जिनका एमओआईसी डा. दलवीर सिंह ने निरीक्षण करते हुए कांवडियों का स्वास्थ्य एवं हाल जाना तथा उन्हें दवायें उपलब्ध कराई।
रविवार की देर शाम से ही सडक पर कांवडियों का आना शुरू हो गया। यहां मार्ग में जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों ने कांवडियों के खान-पान और उनके स्वास्थ्य के प्रति दवायें भी रखीं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गये शिविरों में भी कांवडियों को दवायें देकर उनके शारीरिक दर्द एवं स्वास्थ्य का ख्याल रखा। एमओआईसी ने हनुमान चैकी सासनी, समामई सासनी, तहसील सासनी, प्राग डेरी सासनी, रूहेरी सासनी, पर रात्रि 10 बजे औचक निरीक्षण किया। सभी शिविरों में लगाई गई चिकित्सीय टीम दवाओं सहित उपस्थित मिली तथा कांवडियों की सेवा की। इस दौरान उनके साथ सीएचसी स्टाफ के लोग भी मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर