Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 12:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

हवन यज्ञ कर मनाया स्वामी दयानंद और निर्भयानंद का जन्मोत्सव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जलेसर रोड हाथरस स्थित कृष्णा वाटिका में स्वामी दयानंद सरस्वती की दो सौ वीं जयतीं व स्वामी निर्भयानंद जी के नब्बे वें जन्म दिवस पर प्रथम बार चारों वेदों चतुर्वेद पारायण महायज 21 दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसकी जिम्मेदारी बुदधसेन आर्य, भूपेंदृ सिंह कौमरी वाले, डा. प्रभूदयाल आदि संभाल रहे हैं।
मंगलवार को कन्या गुरूकुल महाविद्यालय सासनी की मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा विद्यालंकारयज वृह्मा व गुरूकुल की वृहमचारीणियों के द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोचचारण के साथ हवन यज्ञ में आहूतियां दिलाते हुए विश्व कल्याण की कामना की। चतुर्वेद पारायण महायज में आज तेरहंवे दिन भूपेंदृ सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी ज्योति सिंह, पीएस रावत तथा उनकी पत्नी श्रीमती शशि रावत, और प्रभात वशिष्ठ पत्नी संगीता वशिष्ठ मुख्य यजमान थे। हवन यज्ञ के दौरान पदम सिंह, डा. महिपाल सिंह, वीरेंद्र कप्तान, दिनेश ,ज्योति सिंह, शकुतंला देवी, वीनायति आदि मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर