Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 6:15 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

शीतल चंदन के साथ गुरु प्रसाद में इस बार दिए जाएंगे तुलसी के पौधे – आचार्य गौरव शास्त्री

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वैदिक ज्योतिष संस्थान के द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम इस बार भी बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम से जुडी सभी गतिविधियों और रूपरेखा को लेकर संस्थान के सदस्यों ने कार्यकारिणी बैठक का गठन करके आयोजन के पद भार सौंपे।
शुक्रवार को हुई संस्थागत बैठक में पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के निज सचिव आचार्य गौरव शास्त्री ने अध्यक्षता करते हुए बताया कि जनमानस के श्रद्धा और भाव को देखते हुए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य महोत्सव मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में दिनांक 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। प्रातः कालीन सत्र में पूज्य गुरुदेव के आवास स्वर्ण जयंती नगर स्थित वैदिक ज्योतिष संस्थान पर प्रातः 09 बजे से वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गुरुमण्डल पूजन, गुरूपादुका पूजन,रुद्राभिषेक व हवन का आयोजन दीक्षित शिष्यों द्वारा किया जायेगा उसके उपरांत सांय 5 बजे से प्रारंभ होने वाले अनुष्ठान का शुभारम्भ महिला सशक्तिकरण को विशेष ध्यान रखते हुए 7 महिलाओं जिनमें शहर की प्रख्यात श्रीमती उर्मिल बाड्रा,गीतिका अग्रवाल,रेनू यादव,डा.अंजुला भार्गव,चंद्रलेखा प्रेमी,पारुल जिंदल,अलका वंशल द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा।उसके पश्चात पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के चरण पादुका पूजन किया जाएगा उसके बाद संगीतमय भजन संध्या आचार्य शिवम जी व्यास के द्वारा की जाएगी और भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में आये भक्तों को किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या से निजात पाने हेतु डा.बसंत कुमार सिंह के निर्देशन में मेडिकल सुविधा उपलब्ध की जाएगी जिसमें योग्य चिकित्स्कों के माध्यम से निशुल्क शिविर लगाया जाएगा।व्यवस्थापक रजनीश वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम से जुडी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं हैं,इस बार के गुरु पूजन महोत्सव का मुख्य आकर्षण पूज्य गुरुदेव के द्वारा आशीर्वाद स्वरूप मस्तक पर चन्दन के तिलक में भगवान बद्रीनाथ के चन्दन का प्रयोग किया जायेगा जिसके द्वारा भगवान बद्रीविशाल की साक्षात आशीर्वाद स्वरुप शीतलता के साथ विशेष कृपा प्राप्त होगी। संस्थान कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुमित वर्मा द्वारा वैदिक ज्योतिष संस्थान की मुहिम स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा के तहत प्रकृति के संरक्षण हेतु इस बार गुरु प्रसाद में तुलसी पौधा वितरित किये जाएंगे वहीं वृक्षारोपण के लिए आम जन को प्रेरित किया जायेगा। बैठक में राकेश सक्सेना,जितेंद्र गोविल,राम गोपाल,कपिल शर्मा,तेजवीर सिंह,शिव प्रकाश अग्रवाल,पवन तिवारी,नवीन चैधरी, राहुल सिंह,सुमित वर्मा, विकास गिरी सहित अन्य लोगों ने अपने अपने दायित्व को ग्रहण किया।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर