Explore

Search
Close this search box.

Search

October 18, 2024 10:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

विशाल भंडारा प्रसाद के साथ हुआ श्रीमद् भागवत का समापन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गांव रूदायन के श्री हनुमान जी एवं मां काली पक्का मंदिर परिसर में श्री मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज केे शिष्य श्री प्रहलाद दास महाराज ने सातवें दिन सुनाया कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण ही मोक्ष का सुलभ मार्ग बताया।
रविवार को को भंडारा प्रसाद वितरण करते हुए कथा व्यास कहा कि इस कलियुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष की प्राप्त होती है। इसके श्रवण करने से ही मनुष्य में भक्ति और ज्ञान वैराग्य की भावना जागृत होती है और इसके भाव मात्र से अचेत पड़े व्यक्ति में भी चेतना जागृत हो जाती है। मोक्ष प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग श्रीमद भागवत कथा का श्रवण है। जो भक्तगण भागवत कथा का श्रवण करते हैं उनका कल्याण निश्चित ही होता है, तथा शरीर शुद्ध एवं आत्मा मोक्ष को प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि भागवत कथा के सुनने और सुनाने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। बड़े भाग्य से मानव तन मिलता है, इस मानव शरीर को मानव कल्याण में समर्पित करना चाहिए। कथा समापन पर भंडारा प्रसाद ग्रहण का लोगों ने पुण्य प्राप्त किया। इस दौरान राजा परीक्षित के रूप मे सुमित तिवारी एवं उनकी पत्नी श्रीमती आशा देवी के साथ शुभम उपाध्याय, अवनींद्र, प्रशांत शर्मा, मोहन, मनोज पण्डित, सहित तमाम ग्रामीण भक्त मौजूद थे।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर