कोतवाली पुलिस ने गांव बिर्रा में बिजली चैकिंग को गई बिजली टीम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गांव बिर्रा की पुलिया के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
घटना का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने बताया कि दिनांक आठ नवंबर दिन शुक्रवार को गांव बिर्रा में विद्युत टीम बिजली चैकिंग के लिए गई थी। तभी नामजदों ने विद्युत कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र विर्रा प्रदीप कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया। और अरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसएचओ ने बताया कि शनिवार को वह मय हमराह और मय पुलिसबल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था और संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें गांव बिर्रा की पुलिया के निकट दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर वह भागने लगे तब पुलिस जवानों ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में युवकों ने विद्युत टीम से अभद्रता एवं मारपीट धक्का-मुक्की करना कबूल किया। तब पुलिस ने विद्युत कर्मियों की तहरीर के आधार पर दर्ज अभियोग के तहत अरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में अरोपियों ने पुलिस को अपने नाम व पता दीपक उर्फ दीपा उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी एवं थाना सासनी से हिस्ट्रीशीटर है। जिसकी हिस्ट्री शीट संख्या 66ए है। जिसके विरूद्ध जनपद के थाना सासनी, थाना सिकन्द्राराऊ, थाना हाथरस जंक्शन में गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती, मारपीट, गुण्डा, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट जैसी संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अरोपी पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है । दूसरे अरोपी ने अपना नाम व पता ब्रजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी बिर्रा बताया है। अरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह मय टीम के मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
आवारा कुत्तों ने मोर पर किया हमलाःघायल
November 11, 2024
8:04 pm
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email