एसपी हाथरस निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार एएसपी और सीओ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित देशी शराब एवं यूरिया सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गुरूवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह के अनुसार वह क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि आगरा अलीगढ रोड स्थित हाथरस की ओर एक युवक अवैध रूप से मिलावटी शराब बेचने की जुगत लगा रहा है। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लिया और फौरी कार्रवाई करते हुए युवक को पकडने पुलिस जवानों को भेजा पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। तब दौड लगाकर पुलिस ने युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने पंद्रह किलोग्राम अवैध अपमिश्रित देशी शराब एवं दो किलोग्राम यूरिया बरामद किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम व पता अरविन्द कुमार सोलंकी उर्फ सागर पुत्र मोर मुकुट सोलंकी निवासी ग्राम बरसै बताया है। अरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुरेन्द्र, हैड कांस्टेबिल भीमसेन कुमार, प्रताप चैधरी, कांस्टेबिल आशू रघुवंशी, रवि कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
बाइस क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
November 10, 2024
6:12 pm
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
दो किग्रा यूरिया के और पंद्रह लीटर अपमिश्रित देशी शराब सहित गिरफ्तार
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email