अखिल भारतीय सफाई मजूद कांग्रेस के बैनरतले नगर पंचायत सासनी के सफाई कर्मचारियों ने कामबंद हडताल दूसरे दिन भी जारी रखी। और मांगे पूरी न होने तक कामबंद हडताल पर जमे रहने की चेतावनी दीं
सोमवार से हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी कामबंद हडताल जारी रही। और अपनी ज्वलंत मांगें पूरी न होने तक हडताल जारी रखने की चेतावनी दी है। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नगर पंचायत सासनी के समस्त सफाई कर्मचारियों एवं सेवा निवृत कर्मचारियों ने अपने मांगो को लेकर सत्रह सूत्री मांगों को लेकर दिनांक इकत्तीस जनवरी को ज्ञापन दिया था। मगर चेयरमैन की हठधर्मी और तानाशाही के कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई हालांकि शुक्रवार को प्रशासनिक और नगर पंचायत अधिकारी हडताल पर बैठे कर्मचारियों को मनाने आए मगर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हडताल पर बैठे रहे। शनिवार को पुलिस ने भी हडताल पर बैठे कर्मचारियों को काफी मनाने का प्रयास किया मगर अपनी ज्वलंत समस्याओ के समाधान होने से वह वह हडताल पर बैठे रहने की जिद पर अडे रहे। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष ने यह भी आश्वासन दिया गया था कि नगर पंचायत सासनी कार्यालय के भूतल पर बनी दुकानों को नीलाम कर भुगतान किया जायेगा। लेकिन अभी तक कोई भी नीलामी नहीं की गयी है और न ही कोई भुगतान किया गया है। कामबंद हडताल पर प्रदीप बाल्मीक, अशोक चैहान, हरीशंकर, राजेश कुमार, निक्की, नीलम, गीता, रामवीर, आकाश, सोनू, पवन, वीरीसिंह, अनिल, कविता, पूजा, रजनी, कौशल, प्रमोद, दीपक, कुलदीप, सुरजीत, दयाचंद, नीरू, सूरजमुखी, शारदा, मंजू, आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
विद्युत कर्मियो के साथ मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर दीपा गिरफ्तार
November 9, 2024
5:13 pm
दबंग परिवार से पीडित ग्रामीणों ने की एसपी से शिकायत
November 8, 2024
5:22 pm
खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने की बैटरियां चोरी
November 6, 2024
4:31 pm
महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले शोहदे को दबोचा
October 20, 2024
5:49 pm
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की काम बंद हडताल छटवें जारी
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email