Explore

Search
Close this search box.

Search

October 7, 2024 12:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिजलीघर कालोनी में जलभराव और गंदगी से त्रस्त लोगों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू बिजलीघर कालोनी में गंदगी और जल भराव समस्या से जूझ रहीं महिलाओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वहीं महिलाओं ने जलभाराव से शीघ्र निजात न दिलाए जाने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
बता दें कि तहसील सासनी के निकट ग्राम पंचायत बिजाहरी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी है। कालोनी में जाने वाले रास्ते पर न्यू सब्जी मंडी के नाली के गंदे पानी ने अपना साम्राज्य कायम कर लिया है। जिसकी वजह से यहां आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। यहां के लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायतएवं आंदोलन करने के बाद बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे यहां के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कालोनी की महिलायें एकत्र हो गई और हाई वोल्टेज ड्रामा कर प्रशासन को कोसने लगीं । महिलाओं के उग्र रूप को देखकर मौजूद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में वीडियो सुरेंद्र सिंह तहसीलदार अनिल कुमार कनिंगो नीरज शर्मा लेखपाल विवेक वाष्र्णेेय, एस आई राजेश सरोज आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे । और महिलाओं को समझाना शुरू किया मगर महिलाओं की नारेबाजी बंद नहीं की। महिलाओं ने गंदगी युक्त जलभराव से निजात पाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। महिलाओं का आरोप था कि रास्ते में जलभराव की वजह से सडक में गड्ढा दिखाई न देने पर लोग पानी में गिरकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने काफी बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया। परंतु समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। श्रावण मास में आने वाले रिश्तेदार भी रास्ते की गंदगी देखकर लौट चुके हैं। महिलाओं ने बताया कि जल भराव से सड़क पर भरा पानी लोगों के घरों में आ जाता है। जिससे लोगों बीमारी का शिकार हो जाते हैं। अधिकारियों के समझाने और समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देने के बाद महिलाएं शांत हुई। वहीं वीडिओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि समस्या समाधान के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जिसका शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर