Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

साहित्यिक संस्थाओं ने डा. चाचा हाथरसी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-1 अगस्त। वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रसिद्ध हास्य कवि डॉक्टर चाचा हाथरसी का 79 वां जन्मदिन साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र एवं राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा मंदिर गोविंद भगवान लहरा वाली बगीची आगरा रोड पर कवि और साहित्यकारों के मध्य बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित संतोष मुखिया व संचालन कवि रामजीलाल शिक्षक ने किया।
ब्रज कला केंद्र की ओर से अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने चाचा हाथरसी को पीत वस्त्र उड़ाकर काव्य में शुभकामनाएं देते हुए कहा-जुग जुग जिया अमर हो जाओ जग में नाम कमाओ, चाचा हाथरसी अपनी यश कीर्ति ऐसे ही जगती में फैलाओ।
राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से अध्यक्ष आशु कवि अनिल बोहरे ने चाचा को सम्मानित करते हुए कहा कि काव्य मंच पर हास्य रस बाचा, जुग जुग जिए हास्य कवि चाचा कवियत्री मनु दीक्षित ने बधाई देते कहा हर वर्ष यूं ही साथ मिलता रहे चाचा हाथरसी हरदम खिलता रहे।
वहीं गीतकार प्रदीप अंजना ने कहा आओ फिर से नया एक भारत बनाएं, जिसमें कहीं कोई भ्रष्टाचारी ना हो सिर्फ कागजों पर रहे ऐसी कोई योजना सरकारी ना हो।
कवियत्री मीरा दीक्षित ने अनेक गीत सुनाए और बधाई दी-यह दुआ है मेरी तुम से दाता चाचा हाथरसी का दामन खुशियों से भर दो विधाता। डॉ उपेंद्र झा ने गीत पढ़ते हुए कहा प्यार को समझा नहीं हमने गौर से, क्योंकि गुजरे नहीं हम इस दौर से।
प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु ने अपने दोहे सुनते हुए कहा- यूं ही आपका जन्मदिन मनाते रहे हर साल स्वस्थ रहें सानंद और सदा रहे खुशहाल। रामजीलाल शिक्षक ने संचालन करते हुए सुनाया- हर चीज आनी जानी देखी जो जाकर ना आए वह चाचा की बुढ़ापे में जवानी देखी।
मीना कौशिक ने रचना पड़ी- बड़े दुखों से पाली मैंने यह बेटी रीना, जिंदा डूबा दिए पानी में आईएएस कोचिंग देना।
इस अवसर पर श्याम बाबू चिंतन, वासुदेव उपाध्याय, रोशन लाल वर्मा, प्रदीप पंडित, ममता राइया ने भी अपने काव्य के माध्यम से चाचा को जन्मदिन पर बधाई दी व बीना गुप्ता एड., नन्नूमल, रनवीर राइया, बंटी दीक्षित, ओमप्रकाश दीक्षित, बृजमोहन राही एड., लल्लन बाबू एड., डा. डीके जैन, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, ऋषि कुमार शर्मा, हरिशंकर वर्मा, कपिल नरूला आदि मौजूद थे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर