हाथरस-31 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सल्हैपुर चंदवारा के काफी लोग पहुंचे और इन लोगों ने गांव के एक युवक की हत्या के मामले में कार्यवाही की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगों को वापस भेज दिया।। सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सल्हैपुर चंदवारा निवासी 47 वर्षीय दौजीराम पुत्र हरप्रसाद का शव गत 28 जुलाई को गांव के ही पास जरीपुरा के रजवाहा की पटरी पर पड़ा मिला था।उसे उसका एक परिचित अपने साथ ले गया था। उसके बाद दौजीराम वापस नहीं लौटा। उसके परिवार के लोगों का आरोप था कि दौजीराम की इसी व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही न होने पर आज दौजीराम की पत्नी व अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। मृतक की पत्नी सुखदेवी ने बताया कि घटना वाले दिन किसी ने उसको गुमराह कर बिना बताए ही उसकी अंगूठा निशानी तहरीर पर लगवा ली। उसने कहा कि उसके पति की हत्या की गई है और इस हत्या में नामजद व उसके अन्य साथियों का हाथ है। इसलिए इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एसपी कार्यालय पर आए इन लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर वहां से वापस भेज दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
ग्रामीणो ने युवक की हत्या मामले में की कार्यवाही की मांग
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email