Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त रखने के लिए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

थाना प्रभारियों की तरह अब चैकी इंचार्ज भी हुए सीयूजी नंबरों से लैस

हाथरस-30 जुलाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने, पीड़ितांे की समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानांे के अन्तर्गत आने वाली चैकियों/हल्का प्रभारियों को सी.यू.जी.नम्बर आवंटित किये गये हैं। सभी चैकी/हल्का प्रभारियों को स्मार्ट फोन व सीयूजी सिम (कुल 44) दी गईं हैं।
जनपद में थानों की तर्ज पर अब चैकी इंचार्ज भी हुए सीयूजी सिम से लैस हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने, पीड़ितांे की समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक एवं त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त चैकी हल्का प्रभारियों को स्मार्ट फोन व सीयूजी नम्बर प्रदान किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस एवं आमजन के साथ सामंजस्य बनाने के लिए सभी चैकी प्रभारियों को सीयूजी नं.प्रदान किये गये है। चैकी/हल्का प्रभारी का स्थानांतरण हो जाने पर नये चैकी प्रभारी के नम्बर की जानकारी करने में आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, जिससे पुलिस को क्षेत्र की सूचनाएं समय से नहीं मिलती थी। इस नई व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों को पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। साथ ही चैकी प्रभारी के बदलने के बाद आम लोगों को उनके क्षेत्र के नये चैकी प्रभारी का नंबर पता करने की समस्या से निजात मिल गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी चैकी प्रभारी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराये। जनता के व्यक्तियों से किसी भी परिस्थिति में पुलिस को त्वरित सूचना तथा सहयोग प्रदान करने हेतु अवगत कराया गया। जनपद के समस्त चैकी प्रभारियों को सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराये गये है और 247 सीयूजी नम्बरो पर उपलब्ध रहकर सीधे चैकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिये एवं आमजनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस नई व्यवस्था के बाद यदि कोई चैकी प्रभारी किसी चैकी से स्थानान्तरित होता है तो चैकी का सीयूजी मोबाइल नम्बर वही रहेगा और नवागत चैकी इंचार्ज को हस्तगत होगा। साथ ही जनसुनवाई में बेहतरी लाने एवं ट्रैफिक चालान व ऑपरेशन पहचान एप्प व अन्य एप्प के प्रचलन में बढोत्तरी लाने आदि के सम्बन्ध में सीधे चैकी इंचार्ज को जिम्मेदार बनाने के लिये एवं आम जनमानस के प्रति सीधे सुलभ तरीके से फोन कॉल रहने हेतु डाटा पैकेज सहित मोबाइल फोन व सिम कार्ड उपलब्ध कराये गये है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि साथ ही ये नंबर सभी अपने थाने/चैकी सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा भी किए जाएं तथा अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी किया जाये। साथ ही लोगों से उन्होंने अपील की है कि वे चैकी प्रभारियों के नंबर अपने पास जरूर रखें।
बता दें कि अब तक सिर्फ थाना प्रभारी स्तर के अधिकारी तक सीयूजी नंबर हुआ करता था। अब क्षेत्र की छोटी-छोटी जानकारियों के लिए थाना प्रभारी को फोन न कर सीधा चैकी प्रभारी के सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। इससे आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर