श्रद्धालुओ ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सिकंदराराऊ। रविवार को धर्म जागरण प्राण प्रतिष्ठा यात्रा धूमधाम के साथ निकली । यात्रा का शुभारंभ कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी से हुआ। यात्रा में डोले में विराजमान शिव परिवार लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा । डोले में शिव परिवार के विराजमान होते ही जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भगवान के डोले में लगे देशी व विदेशी फूल उसे और भी शोभायमान कर रहे थे । डोले के आगे ढोल मजीरो के साथ वृंदावन से आए संकीर्तन मंडल भक्ति गीत गाते हुए साथ चल रहे थे। हरे राम हरे कृष्णा का उद्घोष पूरे कस्बा में गूंज रहा था। यात्रा में आगे आगे मां काली माता के दो स्वरूप करतब दिखाते हुए चल रहे थे । डीजे व बैंड पर बज रहे भक्ति भजनों पर युवा व युवतियां थिरकते हुए नजर आए । इस दौरान युवा काफी उत्साहित दिखाई दिए। यात्रा कस्बा के मोहल्ला नौरंगाबाद, हुरमतगंज, बड़ा बाजार, नयागंज बाजार, जी टी रोड आदि मार्गो से होती हुई गुजरी । कस्बा भ्रमण के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया । जिससे कस्बा का वातावरण भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो गया । यात्रा में महिला श्रद्धालुओ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया । कस्बा भ्रमण के बाद यात्रा का समापन नगर पालिका के पीछे कैनाल रोड स्थित धनेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर हुआ । जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई । रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान कस्बा इंचार्ज ललित शर्मा भारी पुलिस एवं पीएसी बल के साथ संभाले हुए थे । यात्रा में किशन वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, बिन्नी वार्ष्णेय, ब्रजेश सिंह चौहान, पंकज गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता , बबलू सिसोदिया आदि मौजूद रहे ।