Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

घरों, खेतों एवं बागवानी में वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करें-स्वतंत्र कुमार गुप्त

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
डीआरबी इण्टर काॅलेज में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम
हाथरस-22 जुलाई। वन महोत्सव के अवसर पर डीआरबी इण्टर काॅलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालक-बालिकाओं, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक एवं शिक्षकों द्वारा बेहतरीन किस्म के पौधे खेल मैदान में रोपित किये गये। प्रत्येक बालक-बालिका एवं शिक्षकों ने एक-एक पौधा माॅ के नाम से लगाया एवं यह संकल्प लिया इस पौधे की देखभाल एवं समय से पानी आदि  देकर करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था के राज्य            अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य एवं वर्तमान प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त ने छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि वह अपने-अपने घरों, खेतों एवं बागवानी में वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करें, जिससे हमारा प्राकृतिक वातावरण खुशियों से महक उठे। उन्होनंे कहा कि आज के भौतिकवादी युग में हम प्रकृति से बहुत ही दूर हो चुके हैं नतीजा यह है कि हम बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं यदि जीवन शक्ति को बचाना है तो हम सभी अपनी व्यक्गित चिन्ताओं को छोडकर प्रकृति की ओर अग्रसर हांे जिससे हमारा जीवन सुरभित एवं सुगन्धित हो सके।
इस अवसर पर चेतन्य प्रकाश प्रधानाचाार्य, संजय मौर्य, प्रवीन कुमार वाष्र्णेय, देशबन्धु शर्मा, डा. शिवबिलास, अजय कुमार गौड़, अमित कुमार सोनू शर्मा, एमपी सिंह, भीकेन्द्र कुमार वाष्र्णेय, रामकुमार शर्मा, रवि शर्मा, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं खुशबू, काजल, त्रिशा, कुमकुम, सपना, राकेश, अभय, निधि, चंचल, पूरन आदि ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर