Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 12:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

डा. को खबर नहीं मगर नाम पर चल रहे दो राशन कार्ड

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कस्बा में राशन डीलर द्वारा गलत तरीके से एक चिकित्सक का डाटा व नंबर का इस्तेमाल कर कई राशन काड बना लिए हैं जिसके आधार पर वह राशन की कालाबाजारी कर रहा है। बिना राशन कार्ड के डा. के मोबाइल पर आ रहे राशन उपलब्ध मैसेज के कारण डा. काफी परेशान है। अपनी परेशानी के निस्तारण हेतु डा. ने डीएम आशीष कुमार को एक पत्र लिखा है।
रविवार को कस्बा के मुहल्ला पथवारी निवासी डॉ संजीव कुमार पुत्र श्री कमल कुमार ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि वह एक चिकित्सक हैं। उनके मोबाइल नंबर पर लगातार दो राशन कार्डों के मैसेज आ रहे हैं। चिकित्सक ने पत्र में कहा है कि एक राशन कार्ड स्वयं के नाम से है। तथा कार्ड संख्या 213640479507 जिसमें राजू शील राखी शील कल्याणी देवी व एक अंतोदय कार्ड 213620286811 जो कलसुमं के नाम से बना हुआ है। वहीं एक राशन कार्ड 114440188011 चिकित्सक के नाम से ही चलाया जा रहा है। जबकि चिकित्सक राशन कार्ड का पात्र नहीं है। चिकित्सक ने कहा है कि राशन कार्ड में उसकी बेटी का नाम भी अंकित किया गया है। चिकित्सक ने पत्र में कहा है कि उसकी बेटी का डाटा कैसे लीक हुआ और किस तरीके से कार्ड को बनाया गया ह। पत्र में चिकित्सक ने कहा है कि राशन विभाग में कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है । चिकित्सक ने डीएम से राशन डीलर द्वारा की जा रही कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा सही लोगों को राशन दिलाने की मांग की है।

sunil sharma
Author: sunil sharma

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर