Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 9:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मनकामेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया: हुए कई अनुष्ठान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-16 जुलाई। आगरा रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी स्थित मंदिर श्री मनकामेश्वर महादेव पर दो दिवसीय 19 वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ अखंड संगीतमय रामायण के पाठ से शुरू हुआ और मां अन्नपूर्णा के 56 भोग, फूल बंगला दर्शन के साथ भजन संध्या का आयोजन मंदिर कमेटी व समस्त आवास विकास कॉलोनी के भक्तों द्वारा किया गया। भजन संध्या में वाद्य यंत्रों की सुरीली धुनों पर कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर मां अन्नपूर्णा के जयकारों से गूंज उठा और देर रात्रि तक सैकड़ों की संख्या में भक्तगणों द्वारा दर्शन कर अखंड प्रसादी में शामिल होकर अपने आपको कृतार्थ किया।
वार्षिक महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी आदि जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की व्यवस्था में रघुराज प्रसाद शर्मा, मदन गोपाल रावत, यतेंद्र वाष्र्णेय, अनिल शर्मा, देवेंद्र गोयल, मनोज अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, गोपाल पाठक, मनीष शर्मा, जयनारायण गर्ग, श्याम सुंदर गर्ग, प्रमोद कुमार सौंख वाले आदि लगे हुए थे।

 

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर