सिकंदराराऊ। कस्बा के अल्पसंख्यक स्वरूप एमआई इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक, प्रधानाचार्य के खिलाफ पूर्व प्रबंधक आरयू जुवैरी ने 10 लाख रुपये से जयादा धन के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वर्तमान में कॉलेज में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त कर दिया गया है।
एसपी के आदेश के बाद कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पूर्व प्रबंधक आरयू जुबेरी ने उल्लेख किया है कि वह 1998 से 2016 तक स्कूल का प्रबंधक रहा है। 2016 से अब्दुल करूयूम पुत्र अब्दुल अययूब निवासी मोहल्ला नगला शीशगर प्रबंधक पद पर आसीन हुए थे। उस समय प्रधानाचार्य के पद पर अबरार हुसैन कायम थे। विद्यालय के समस्त लेन देन प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा किये जाते थे।इनके द्वारा गलत तरीके से धन आहरित करने की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रकरण की जांच 2019 में योगेश कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल गंगापुर व लाखन सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज पचायता हाथरस को दी।प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य से जांच समिति ने कागज मांगे तो उपलब्ध नहीं कराये गये। काफी दिनों बाद 2020 में प्रबंधक के निर्देश पर अधूरे कागज उपलब्ध कराये गये। अपने प्रबंधक काल में अब्दूल कययूम व प्रधानाचार्य अबरार हनुसैन ने फर्जी कूटचरित कगजों के आधार पर दस लाख इकहत्तर हजार ,चार सौ पचपन रुपये का आर्थिक घोटाला किया है। रिपोर्ट में कई वर्षेा के दौरान चैक द्वारा आहरित विभिन्न नामों से बैंक से निकाली गई रकम का उल्लेख किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
एमआई इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक, प्रधानाचार्य के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email