Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 1:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोतवाली सदर का डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षणःनिर्देश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-13 जुलाई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सुंयक्त रूप से आज कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आज जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से कोतवाली सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार आदि अधिकारी एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, थाना परिसर आदि का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की भोजन व्यवस्था के लिए संचालित मैस की व्यवस्था को देखा गया तथा मैस की अच्छी साफ-सफाई/व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान माल मुकदमाती के सही रख-रखाव हेतु तथा लावारिस वाहनों की माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर नीलामी कराने एवं एमवी एक्ट में सीज वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द निस्तारित कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा उनके द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर आदि का अवलोकन किया गया तथा रजिस्टरों को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को दिन व रात्रि में नियमित रूप से फुट पैट्रोलिंग करने तथा बैंक एटीएम, वित्तीय व व्यापारिक प्रतिष्ठानों की नियमित चैकिंग करने एवं एन्टी रोमियों टीम को स्कूल, कॉलेज आदि के आस-पास भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों की चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर