हाथरस-13 जुलाई। थाना समाधान दिवस के मौके पर आज जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से थाना सादाबाद में आमजन की शिकायतों को सुना तथा उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से थाना सादाबाद पर जनसुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना सादाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, थाना परिसर आदि का भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित को समुचित साफ सफाई एवं रखरखाव हेतु निर्देशित किया। इस दौरान माल मुकदमाती के सही रख-रखाव हेतु तथा लावारिस वाहनों की माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर नीलामी कराने एवं एमवी एक्ट में सीज वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द निस्तारित कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्देशित किया।
थाना समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद, प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद, कानूनगो, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
अवैध विक्री को ले जा रहा युवक देशी शराब सहित गिरफ्तार
October 18, 2024
6:46 pm
एंटीरोमियो टीम ने मनचले दबोचे
October 14, 2024
5:02 pm
वृद्ध ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
October 11, 2024
5:31 pm
कोल्ड स्टोर में चोरियां करने वाले शातिर चोर दबोचे
October 11, 2024
5:28 pm
थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं शिकायतें: कराया निस्तारण
WhatsApp
Facebook
Twitter
Email