Explore

Search
Close this search box.

Search

October 22, 2024 9:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 76वां स्थापना दिवस

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस-10 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के उपलक्ष्य में हाथरस जिला के विभिन्न कॉलेजो में विचार गोष्ठीयों का आयोजन जैसे महात्मा गाँधी गल्र्स इंटर कॉलेज, बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल, सुरजोबाई गल्र्स इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुश्री नीति शर्मा ने छात्र, छात्राओं व कार्यकर्ताओं के समक्ष विद्यार्थी परिषद का इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला साथ ही अभाविप विश्व सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानकर सदैव राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राष्ट्र हित व समाज हित में कार्य करता है एवं पूरे विश्व को राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा जाग्रत करता है।
पूर्व विभाग संयोजक सौरभ शर्मा ने अखिल भारतीय के स्वर्णिम इतिहास से परचित कराया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि डॉ भरत यादव, एसएचओ महिला थानाध्यक्ष निशा रानी और वर्तमान स्थिति मे युवाओं को असामाजिक तत्वों से दूर रहकर राष्ट्रहित में शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुआरम्भ किया गया। संगोष्टी की अध्यक्षता डॉ सिम्मी जीत प्रधानाचार्य महात्मा गाँधी गल्र्स इंटर कॉलेज ने संचालक संयुक्त रूप से सौरभ सिंह एवं ज्योति वाष्र्णेय द्वारा किया गया। जिला सह प्रमुख अनुराग शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे प्रांत सह छात्रा प्रमुख जय ललिता कुशवाहा, प्रांत ैथ्ै संयोजक गौरव रावत, विभाग सह छात्रा प्रमुख ज्योति वाष्र्णेय, महानगर संगठन मंत्री अलीगढ सौरभ राठौड़, जिला संयोजक अर्पित वर्मा, नगर सह मंत्री सौरभ सिंह, नगर सह मंत्री कृष्णा राना, नगर छात्रा प्रमुख रीतू राना, तहसील छात्रा प्रमुख अमन सारस्वत, कॉलेज मिडिया मनीषा शर्मा, बागला डिग्री कॉलेज सह मंत्री तान्या दीक्षित, कल्पना शर्मा, सुमन शर्मा, हिरदेश कुशवाहा एवं अन्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर