Explore

Search
Close this search box.

Search

October 24, 2024 7:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

निशक्तजनों के आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रांे के संचालन हेतु अनुदान को मांगे प्रस्ताव

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email


हाथरस- 26 जून। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सीमा मौर्या ने जनपद की ऐसी स्वैच्छिक संस्थाओं संगठनों से कहा है कि शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ संचालित स्वैच्छिक संस्थायें एवं संगठनों के द्वारा मानसिक मंदित निःशक्तजनों एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित निःशक्तजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु अनुदान के लिये प्रस्ताव आमन्त्रित किये जाते हैं।
अतः मानसिक मंदित एवं मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित विकलांगजनों हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण के संचालन हेतु स्वैच्छिक संस्थाओं को अनुदान दिये जाने सम्बन्धी मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाइड लाइन) विभागीय वेबसाईट ीजजचरूध्ध्नचकपअलंदहेींाजपदहव.पद अपलोड कर अनुदान प्रस्ताव आवेदन पत्र तीन प्रतियों में विलम्बतम 5 जुलाई तक उनके कार्यालय विकास भवन कक्ष सं.-104 में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें ।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर