Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2024 2:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राशन डीलर हत्याकांड का इनामिया आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल: गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

हाथरस-18 जून। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत राशन डीलर योगेश उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना में वांछित 25 हजार के ईनामिया शातिर सोनू को बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त घायल गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध असलाह कारतूस बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के आदेशानुसार इनामी/वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड के उपरान्त आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत राशन डीलर योगेश उपाध्याय की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना के अभियोग में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामी शातिर सोनू बीती रात्रि को ग्राम वाहनपुर टमाटर रोड के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। घायल सोनू को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । गिरफ्तार/घायल शातिर के कब्जे से एक मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट व अवैध असलाह कारतूस बरामद हुए है।
ज्ञात हो कि गत 14 जून को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौरपुर के पास पुरानी रंजिश के चलते राशन डीलर योगेश उपाध्याय (मृतक) निवासी ग्राम धौरपुर की गोली मारकर हत्या की घटना करने के सम्बन्ध में परिजनांे की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर धारा 147, 148, 149, 302, 506, 34 भादवि के तहत मुकददमा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 2 नामजद आरोपी अंकित मसी व पवन कुमार को 16 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त अभियोग में सोनू जाटव वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी तथा उक्त आरोपी सोनू जाटव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । जिसके क्रम में टीमो के अथक प्रयासोपरान्त बीती रात्रि को उक्त मुकद्दमंे में वाँछित 25 हजार रुपये के इनामी सोनू जाटव पुत्र महेश चन्द्र निवासी धौरपुर को पुलिस मुठभेड के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है।

dainiklalsa
Author: dainiklalsa

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर